150 करोड़ के मकान के मालिक कैसे बन गए तेजस्वी यादव? : सुशील मोदी

एक बार फिर से बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक बार फिर से बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है. सुशील मोदी ने सवालिया लहजे में पूछा है कि तेजस्वी यादव इस बात की जानकारी दें कि वो फ्रेंड्स कॉलोनी में बने 150 करोड़ के मकान के मालिक कैसे बन गए? सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना होगा कि दिल्ली की फ्रेंड्स कालोनी में डेढ़ सौ करोड़ के चार मंजिला मकान (डी-1088) के मालिक कैसे बन गए? सीबीआई उनसे ऐसे सवालों का जवाब चाहती है.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार का हाल, एंबुलेंस नंबर BR06PA0635 से ढोई जा रही थी शराब!

उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में हजारी राय के दो भतीजों (दिलचंद कुमार, प्रेमचंद कुमार) को  जबलपुर और कोलकाता में रेलवे की ग्रुप-डी की नौकरी मिली. हजारी राय से एक जमीन 21 फरवरी 2007 को एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम लिखवा ली गई. सुशील मोदी ने कहा कि कहा कि दिल्ली की फ्रेंड्स कालोनी वाले मकान का स्वामित्व एके इन्फोसिस्टम्स के पास था. बाद में मामूली धन राशि देकर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव इसी कंपनी के मालिक बन गए.

 

ये भी पढ़ें-रेल रोको आंदोलन: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

उन्होंने कहा कि जदयू के स्वर्गीय शरद यादव और ललन सिंह ने इस मामले में यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच की मांग की थी. बाद में ललन सिंह ने नीतीश कुमार के इशारे पर सीबीआई को पुख्ता सबूत उपलब्ध कराये. सुशील मोदी ने कहा कि सीबीआई इस मामले में सच जानना चाहती है, जबकि राजद और जदयू  भ्रष्टाचार से जुड़े इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक रिहा, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

 

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला तेजस्वी यादव पर हमला
  • पूछा-150 करोड़ के मकान के मालिक कैसे बन गए तेजस्वी?
  • लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं तेजस्वी यादव

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar political news sushil modi Land For Job scam Tejashvi Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment