पटना से सटे नौबतपुर के मोतीपुर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. महिला श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह भी दिखा. वे भक्ति गीतों पर झूमती भी दिखीं. आपको बता दें कि नौबतपुर में कल बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचेंगे. इसके बाद हनुमंत कथा की विधिवत शुरुआत होगी. तरेत आश्रम में हनुमान कथा 13 मई से 17 मई तक सुनाई जाएगी. इसके लिए 3 लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, लेकिन ये पंडाल कोई साधारण पंडाल नहीं बल्कि जर्मन टेक्नोलॉजी से लगाए जाने वाला पंडाल है. जिसमें कितनी भी आंधी बारिश आ जाए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
कैसे लगाई जाती है अर्जी ?
- 2-3 महीने में एक बार दिया जाता है टोकन.
- खुद धीरेंद्र शास्त्री तय करते हैं टोकन की तारीख.
- इसके बाद पर्ची डालने की बताई जाएगी तारीख.
- पर्ची लेने के लिए जाना पड़ता है बागेश्वर धाम.
- तय तारीख पर बागेश्वर धाम जाने पर मिलती है पर्ची.
- ऑनलाइन नहीं मिलता है बागेश्वर धाम का टोकन.
पर्ची पर क्या लिखा जाता है ?
- नाम, पता और मोबाइल नंबर.
- सेवादार के पास जमा करानी होगी पर्ची.
- एक बार में 2500-3000 लोगों को मिलती है पर्ची.
- दरबार में लॉटरी सिस्टम से निकाली जाती हैं पर्चियां.
- जिनका नाम निकलेगा उन्हें टोकन लौटा दिया जाएगा.
- फिर धीरेंद्र शास्त्री से श्रद्धालु बताते हैं अपनी समस्या.
टोकन की जानकारी कैसे मिलेगी?
- पर्ची में दिए नंबर पर सेवादार करते हैं फोन.
- सेवादार बताते हैं आने का समय और तारीख.
- बागेश्वर धाम की तरफ से लिस्ट भी होती है जारी.
- बागेश्वर धाम में टोकन के लिए नहीं लिया जाता पैसा.
- श्रद्धालुओं को बिल्कुल फ्री में दिया जाता है टोकन.
HIGHLIGHTS
- नौबतपुर में कलश यात्रा को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- मोतीपुर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन
- कल से बाबा बागेश्वर लगाएंगे दरबार
Source : News State Bihar Jharkhand