Bihar Assembly Election : आप भी जानें EVM और VVPAT से कैसे करें वोट

नई सरकार के लिए आप भी वोट करें. आप वोट तभी कर सकते हैं, जब आपका नाम वोटर लिस्‍ट में हो.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
How to Vote Bihar Assembly Election

आप भी जानें वोट कैसे करें( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 28 अक्टूबर को होगा. बिहार में नई सरकार का सबको इंतजार है. पहले चरण की वोटिंग के लिए सोमवार को चुनावी प्रचार थम जाएगा. सियासी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए धुंआधार प्रचार करेंगी. लिहाजा, नई सरकार के लिए आप भी वोट करें. आप वोट तभी कर सकते हैं, जब आपका नाम वोटर लिस्‍ट में हो. तो चलिए आप भी जान लीजिए कैसे वोट करना है.

यह भी पढ़ें : आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार

कैसे करें वोट

पहले मतदान अधिकारी मतदाता सूची में आपका नाम देखेंगे. नाम का आईडी प्रूफ से मिलान करेंगे.

दूसरे मतदान अधिकारी आपकी अंगुली में निशान लगाएंगे और आपको एक पर्ची देंगे. एक रजिस्‍टर पर आपको साइन भी करना होगा.

तीसरे मतदान अधिकारी के पास आप उस पर्ची को जमा कराएंगे और स्‍याही लगी अंगुली दिखानी होगी. उसके बाद आपको मतदान के लिए जाना होगा.

इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर अपनी पसंद के उम्‍मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने बटन दबाकर अपना वोट देना होता है. आपको बीप की आवाज सुनाई देगी.

यह भी पढ़ें : विधानसभा की राह में रोड़ा बने बागी, इस बार उलझ गया सियासी समीकरण

VVPAT मशीन के पारदर्शी विंडो में दिखने वाली पर्ची की जांच करें. 7 सेकेंड तक कैंडिडेट के सीरियल नंबर, नाम और सिंबल के साथ पर्ची दिखाई देगी.

यदि आप किसी उम्‍मीदवार को पसंद नहीं करते या आपकी पसंद का कोई उम्‍मीदवार नहीं है तो आप नोटा का बटन दबा सकते हैं. यह ईवीएम पर आखिरी बटन होता है.

Source : News Nation Bureau

bihar-assembly-election bihar-election how to vote vote kaise kare वोट कैसे करें वोट देने के नियम मतदान करने के नियम क्या है विधानसभा में वोट कैसे करें
Advertisment
Advertisment
Advertisment