कैसे पढ़ेंगी और बढ़ेंगी बेटियां? NTT में एडमिशन की जिद बना विवाहिता की हत्या का कारण

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) के सेकेंड ईयर में नामांकन दाखिल करने के जिद्द करने पर एक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दी गई है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
murder

विवाहिता की ससुरालियों ने पढ़ाई की जिद के कारण हत्या कर दी( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

बिहार की नीतीश सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने का दावा करती है और ढिंढोरा पीटती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेटियों को पढ़ते और बढ़ते हुए नहीं देख सकते. ताजा मामले में वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव से है जहां नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) के सेकेंड ईयर में नामांकन दाखिल करने के जिद्द करने पर एक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दी गई है.  विवाहिता की हत्या की जानकारी प्राप्त होते ही उसके मायके वालों में कोहराम मच गया है. मायकेँ पक्ष ने मृतका को घर पहुचें और बिदूपुर थाने के पुलिस अधिकारी को घटना की जानकारी दी है.  बताते चलें कि समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी चंद्रशेखर राय की 24 वर्षिय पुत्री पिंकी कुमारी की शादी से बिदूपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी कपिलदेव चौधरी के 26 वर्षिय पुत्र गुड्डू कुमार से बीते जून माह 2022 में हुई थी.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में मासूम से दरिंदगी, रेप के बाद प्राइवेट पार्ट में मिट्टी, रेत डाला!

मृतिका की  बहन प्रियंका ने बताया कि उसके बहन शुरुआती दौड़ से ही पढ़ने लिखने में मेघावी थी मृतका (NTT) नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कर रही थी. प्रथम वर्ष की सत्र समाप्ति होने के बाद वो दूसरे सत्र में दाखिल लेना चाहती थी जब मृतका के द्वारा जब भी पति या ससुराल वालों को कहा जाता था तो उसके साथ मारपीट की जा रही थी. जैसे जैसे नामांकन की डेट नज़दीक आता गया वैसे वैसे मृतका सेकेंड सत्र में नामांकन दाखिल करने को लेकर जिद्द करने लगी थी. इसी को लेकर मृतका पिंकी के साथ दो दिन पहले मारपीट की गई थी. जब मारपीट की घटना की जानकारी मायके वालों को मिला तो विवाहिता के घर समझौता को लेकर आये थे तभी मायके वाले के साथ लड़के पक्ष द्वारा गाली गलौज कर भगा दिया गया था. जिसके ही दो दिन बाद उसकी बहन पिंकी कुमारी को फांसी लगा कर हत्या कर दी गई है.

वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बहरहाल, अब पुलिस अपना काम करेगी, कानून अपना काम करेगा, दोषी को सजा होगी या नहीं ये तो बाद की बात है. अभी जो सवाल खड़ा हुआ है वो ये कि क्या ऐसे ही बेटियां पढ़ेंगी और बढ़ेंगी? आखिर कब लोगों की सोच खासकर बेटियों के प्रति बदलेगी?

HIGHLIGHTS

  • पढ़ाई की जिद करना विवाहिता को पड़ा भारी
  • NTT में एडमिशन लेना चाहिता थी विवाहिता
  • ससुरालीजनों पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप
  • बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव का मामला

Source : News State Bihar Jharkhand

Vaishali News Vaishali Crime news Latest Vaishali News
Advertisment
Advertisment
Advertisment