Bihar News: बिहार के बगहा के हरनाटांड से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मछली पकड़ने गई लड़की पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं मगरमच्छ ने लड़की का हाथ भी चबा डाला. इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने युवती का प्राथमिक उपाचर कर उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, लड़की मछली पकड़ने के लिए त्रिवेणी कैनाल गई थी. तभी अचानक से मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया.
मछली पकड़ने गई लड़की बनी शिकार
जैसे ही मगरमच्छ ने लड़की पर हमला किया, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. लड़की की चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को बचाने के लिए उस पर लाठी-डंडे चलाने लगे. मगरमच्छ भी लड़की के दाहिना हाथ को पकड़कर उसे नदी में खींचने की कोशिश करने लगा और इसके चलते युवती का पूरा हाथ ही चबा डाला. जब लोगों ने मगरमच्छ पर हमला किया तो वह लड़की को छोड़कर नदी में वापस चला गया.
यह भी पढ़ें- बाबू, मैं प्रेग्नेंट हूं, मुझसे शादी कर लो, फिर शादीशुदा प्रेमी ने दी मौत
मगरमच्छ ने चबाया लड़की का दाहिना हाथ
फिर स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में लड़की को ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं, लड़की का इलाज करने वाले डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि उसका दाहिना हाथ बुरी तरह डैमेज हो गया है. मगरमच्छ के हमले के बाद से गांव वालों में भी दहशत का माहौल है. फिलहाल युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
18 जिलों में बाढ़
लोग नदी में जाने से डर रहे हैं. बिहार में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. करीब 18 जिले बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ की वजह से लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. इन जिलों में मोतिहारी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सारण, किशनगंज, कटिहार, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, गोपालगंज, सुपौल, खगड़िया, सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी शामिल है. लगातार राहत बचाव की टीम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.