Advertisment

मुझे चिंता है कि नीतीश सरकार से प्रवासी श्रमिकों का विश्वास न उठ जाए : चिराग

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार को कहा कि उन्हें चिंता है कि कहीं प्रवासी श्रमिकों का बिहार सरकार से विश्वास तो नहीं उठता जा रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Chirag Paswan

चिंता है कि नीतीश सरकार से प्रवासी श्रमिकों का विश्वास न उठ जाए: चिराग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार को कहा कि उन्हें चिंता है कि कहीं प्रवासी श्रमिकों का बिहार सरकार से विश्वास तो नहीं उठता जा रहा है. चिराग ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि श्रमिकों में जितना आक्रोश दिख रहा है, मुझे यह चिंता है कि कहीं इनका बिहार सरकार (Bihar Government) से विश्वास तो नहीं उठता जा रहा है. मैं चाहूंगा कि श्रमिकों का हमारी सरकार और हमारे मुख्यमंत्री पर भरोसा कायम हो. इसलिए बार-बार कह रहा हूं कि संवाद हो ताकि उन्हें लगे कि हमारी सरकार उनके साथ है. 

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना के 53 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 932 पहुंचा, अब तक 7 मौतें

चिराग ने कहा कि श्रमिकों का पंजीकरण एक बड़ी समस्या है. बिहार सरकार ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, उस पर बातचीत नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया सरल बनाई जाए. लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे बिहार के श्रमिकों की समस्या को लेकर चिराग ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह उन्हें वापस लाया जाए.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार को बताए कोरोना को हराने के मंत्र, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि पहले दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए नीति नहीं होने की दुहाई दी गई पर अब केंद्र सरकार ने नीति बना दी है. कम से कम राजमार्गों पर फंसे मजदूरों को लाया जाए. चिराग ने कहा कि उनकी रेल मंत्री से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि जितनी ट्रेनें मांगी जाएंगी, उपलब्ध कराई जाएंगी. यह बिहार सरकार का काम है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फंसे श्रमिकों से सीधा संवाद करना चाहिए.

यह वीडियो देखें: 

Nitish Kumar Bihar Chirag Paswan migrant worker LJP President Chirag Paswan
Advertisment
Advertisment