बिहार के सीएम नीतीश कुमार का अपनी पार्टी जेडीयू में जारी उठा-पठक के बीच बड़ा बयान दिया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती के अवसर पर मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि कोई आ जाता है, तो कोई चला जाता है. मैं जिसे भी आगे बढ़ाता हूं वह भाग जाता है. कोई भागने की कोशिश करता है. इसलिए जिसके मन में जो आए वो करे. ऐसा करने से पार्टी को थोड़े ना कुछ होना है. जेडीयू में सब मिलकर काम करते हैं. जेडीयू में कोई भी दाएं-बाएं नहीं करता.
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जिसको बढ़ाते हैं वही भाग जाता है. कोई सिर्फ मेरे खिलाफ बोलता है. उन्होंने कहा कि जब जेडीयू द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया था तो 75 लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कुछ लोग हमलोगों के खिलाफ बोलता है. कोई पार्टी में आ जाता है और फिर चला भी जाता है. किसी को आगे बढ़ा देते है तो वो भाग जाता है. या भागने की कोशिश करता है. सीएम नीतीश ने कहा कि पार्टी में सभी लोग मिलकर काम करते है. दाएं-बाएं नहीं करते हैं. मेरा अपना कोई स्वार्थ नहीं है. मैं स्वार्थी नहीं हूं.
ये भी पढ़ें-अपने मंत्रियों को सनातन धर्म के बारे में समझाएं CM नीतीश: RCP सिंह
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के निशाने पर उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह थे. उन्होंने आगे कहा कि मेरी सिर्फ एक ही इच्छा है कि बिहार आगे बढ़े और जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपने को हम साकार करे. उन्होंने आगे कहा कि सब आगे बढ़े राष्ट्रपति महात्मा गांधी के एक एक कथनों को याद रखे. सभी मिलजुल कर काम कीजिये ये हम सब की उम्मीद है.
अपने मंत्रियों को सनातन धर्म के बारे में समझाएं CM नीतीश: RCP सिंह
जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है और कहा है कि वो अपने मंत्रियों को सनातन धर्म के बारे में समझाएं. इतना ही नहीं, आरसीपी सिंह ने ये भी कहा कि नीतीश सरकार के मंत्री अनाप शनाप बयानबाजी कर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं और समाज को तोड़ने की बात करते हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते. सीएम ने चुप्पी साध ली है.
दरअसल, आरसीपी सिंह ने रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश सबसे पहले अपने मंत्रियों को बुलाकार संविधान, सनातन धर्म, परंपराओं के बारे में अच्छे से जानकारी दें.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश कुमार का छलका दर्द
- जिसे आगे बढ़ाता हूं वह भागने लगता है
Source : News State Bihar Jharkhand