एक बार फिर से बीजेपी से राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिहार की महागठबंधन सरकार और आरजेडी पर करारा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि हिम्मत है तो आरजेडी तीन तलाक, बहु-विवाह, हिजाब का विरोध करे. साथ ही बीजेपी की पूर्व नेत्री नूपुर शर्मा पर बीजेपी द्वारा की गई कार्यवाही का उदाहरण देते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव आरजेडी से चंद्रशेखर को बाहर निकालें. साथ ही कहा है कि आखिर रामचरितमानस की निंदा क्यों की जा रही है और तीन तलाक का समर्थन क्यों किया जा रहा है?
हिम्मत है तो.. बहु-विवाह, तीन तलाक, निकाह हलाला, हिजाब पर टिप्पणी करे RJD
सुशील मोदी ने आगे कहा कि श्रीरामचरित मानस की निंदा करने वाले मंत्री चंद्रशेखर का बचाव करने वाले आरजेडी में यदि हिम्मत है तो वह कुरआन की विवादास्पद आयतों और मुस्लिम समाज में प्रचलित बहु-विवाह, तीन तलाक, निकाह हलाला, हिजाब और 15 साल की रजस्वला नाबालिक बेटियों के विवाह को जायज ठहराने जैसे मुद्दों पर टिप्पणी करे. उन्होंने आगे कहा कि कहा कि आरजेडी बताये कि वह सभी भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता के विरुद्ध क्यों है, जबकि बाबा साहब रचित संविधान में इस संहिता को लागू करने का मतव्य दिया गया है?
ये भी पढ़ें-भागलपुर में गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा, चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
...RJD ने क्यों साधी चुप्पी
सुशील मोदी ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट सभी धर्मों की लड़कियों के लिए विवाह की वैधानिक आयु समान रखने के पक्ष में है, लेकिन लालू प्रसाद की पार्टी नाबालिग मुस्लिम लड़कियों की शादी के मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दकियानूसी राय के साथ क्यों खड़ी है? उन्होंने कहा कि फौरी तीन तलाक को अवैध घोषित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आरजेडी ने चुप्पी क्यों साध ली?
ये भी पढ़ें-Darbhanga Bridge Collapse : दरभंगा में बड़ा हादसा, कुशेश्वरस्थान सहोरबा पुल गिरा
वोट बैंक के लिए RJD कर रही तीन तलाक का समर्थन
सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी वोट बैंक के लिए तीन तलाक का समर्थन करता है और इसी मंशा से मुस्लिम महिलाओं के लैंगिक समानता के अधिकार का विरोध करता है. उन्होंने कहा कि आरजेडी मुस्लिम समाज की भावनाओं के आगे घुटने टेक कर उनकी मध्यकालीन कुरीतिओं तक का विरोध नहीं करता,जबकि राम मंदिर और हिंदू धर्मग्रंथ के विरुद्ध जहर उगलने वाले जगदानंद और चंद्रशेखर का बचाव करता है.
प्रो. चंद्रशेखर पर क्यों नहीं कर रही RJD कार्यवाही
सुशील मोदी ने आगे कहा कि कहा कि जब बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी से एक समुदाय की भावनाएँ आहत हुईं, तब पार्टी ने तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई की थी. उन्होंने सवालिया लहजे में आगे कहा कि अब तेजस्वी यादव बतायें कि मानस-निंदक चंद्रशेखर के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या आरजेडी के लिए बहुसंखयक हिंदुओं की भावनाओं का कोई मोल नहीं है? यह अहंकार पार्टी पर भारी पड़ेगा.
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी ने आरजेडी पर बोला करारा हमला
- प्रो. चंद्रशेखर के खिलाफ RJD कब करेगी कार्यवाही
- हिम्मत है तो तीन तलाक, हिजाब के खिलाफ बोलो
- RJD वोट बैंक के लिए कर रही है तीन तलाक का समर्थन
Source : News State Bihar Jharkhand