बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले रोज नए रिकार्ड बना रहा है. बुधवार को राज्य में 13,374 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो अब तक एक दिन में मिलने वाले मरीजों में सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 84 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में बुधवार को 13,374 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. पटना में सर्वाधिक 2,207 नए संक्रमित मिले हैं. पटना सहित सात जिलो में पांच सौ से अधिक नए संक्रमण के मामले मिले हैं. औरंगाबाद में 597, बेगूसराय में 764, गया में 1,133, पूर्णिया में 548, सारण में 589 और पश्चिमी चंपारण में 547 नए संक्रमित मिले. इससे पहले राज्य में मंगलवार को एक दिन में 12,604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. राज्य में जहां नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं रिकवरी रेट कम होता जा रहा है. राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को 77.09 प्रतिशत तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 3 हजार 895 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 8,818 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर वापस गए हैं. राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को लुढ़ककर 77.09 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इस दौरान राज्य में 84 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,391 तक पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 98,747 हो गई है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में 'संपूर्ण बंदी' को लेकर राजग में बढ़ा तकरार
इधर राज्य के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए उच्चस्तरीय बैठक कर रहे है, बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिलों में इलाज की पूरी व्यवस्था रखें, अनुमण्डल स्तर पर भी इलाज की पूरी तैयारी रखें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, सभी जिलों के जिलाधिकारियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी अलटरनेट डे पर लें और उसके आधार पर जरूरी कदम उठायें. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कोताही न हो, इस पर विशेष ध्यान दें. समस्या को कैसे कम किया जा सकता है, इस पर सकारात्मक रवैये के साथ काम करें.
HIGHLIGHTS
- पटना सहित सात जिलो में पांच सौ से अधिक नए संक्रमण के मामले मिले हैं
- राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 98,747 हो गई है.
Source : IANS/News Nation Bureau