Motihari hooch tragedy: मोतिहारी में अब भी जारी है अवैध शराब का कारोबार, तस्करों के घरों की तलाशी शुरू

मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुरुआत में जिला प्रशासन ने इस मामले को डायरिया का रुप देने में लगा रहा और अधिकारी मीडिया का जवाब देने से बचते रहे.

author-image
Jatin Madan
New Update
motihari sharab kand

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुरुआत में जिला प्रशासन ने इस मामले को डायरिया का रुप देने में लगा रहा और अधिकारी मीडिया का जवाब देने से बचते रहे. शराब से हुई मौत के 6 दिन बाद मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार मोतिहारी पहुंचे और जिला के कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री सुनील कुमार ने जहरीली शराब कांड को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और कई निर्देश दिए. मद्य निषेध मंत्री ने कहा कि  इस मामले में जो भी दोषी होगा. उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी.

अवैध कारोबार अब भी जारी

वहीं, मोतिहारी में अवैध शराब कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ लोग शराब पीकर मर रहे तो दूसरी तरफ शराब कारोबारी शराब की खेप मंगवा रहे हैं. ताजा मामला तुरकौलिया थाना इलाके का है. जहां मैजिक पिकअप से भारी मात्रा में नेपाली शराब को मंगाया गया था, लेकिन उत्पाद विभाग को इसकी भनक लग गयी और छापामारी कर पिकअप से अनलोड करते समय शराब को बरामद किया. इस दौरान टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस कारोबारी दिलीप सिंह और अमरेन्द्र सिंह पर केस दर्ज कर तलाश में जुट गई.

यह भी पढ़ें : कोलकाता की ये बेटी बदलने चली है इतिहास, साइकिल से ही चल पड़ी दिल्ली

शराब तस्करों के घर के पास तलाश जारी

वहीं, मोतीहारी शराब कांड में बड़ा अपडेट ये है कि शराब तस्करों के घर के पास तलाशी जारी है. शराब की तलाश में डॉग स्क्वॉड की टीमें भी जुटी हैं. जमीन खोदकर उत्पाद विभाग शराब की खोज रहा है. शराब तस्कर रंजीत यादव के घर के पास तलाश जारी है. रंजीत यादव के घर के पास कई जगह पर खुदाई की गई है. आपको बता दें कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की ये घटना है.

जीतन राम मांझी का अजीबोगरीब बयान 

वहीं, मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौत पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अजीबोगरीब बयान दिया है. वैशाली पहुंचे मांझी ने कहा कि बिहार में 14 करोड़ की आबादी है और यह सब छिटपुट घटना होती रहती है. जीतनराम मांझी ने कहा कि घटना होना एक आम बात है. उस पर कार्रवाई होना भी एक दूसरी बात.

HIGHLIGHTS

  • मोतीहारी शराब कांड में बड़ा अपडेट
  • शराब तस्करों के घर के पास तलाश जारी
  • शराब की तलाश में जुटी डॉग स्क्वॉड
  • जमीन खोदकर उत्पाद विभाग खोज रही शराब

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Motihari News Motihari Hooch Tragedy Mohihari Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment