Bihar Weather Update Today: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी आ सकती है. वहीं, भारी बारिश का सिस्टम एक बार फिर सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में भारी बारिश के आसार हैं.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, सारण, पटना, बक्सर, गया, नवादा, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली जिले के कई इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आंधी-तूफान की भी आशंका जताई है.
आपको बता दें कि, बिगड़ते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए सतर्क और सावधान रहने को कहा है. इसके अलावा बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे न छुपें, बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाकर मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.
HIGHLIGHTS
- बिहार के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- बाहर निकलने से पहले देखले अपने जिले का हाल
Source : News State Bihar Jharkhand