Weather Breaking Today: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं बारिश ने भी अपना अलग रंग दिखाया है. बता दें कि अगले तीन से चार दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा, इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और बारिश की भी संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य अक्टूबर के बाद पछुआ हवा के प्रभाव से तापमान में आंशिक गिरावट होगी और सुबह-शाम हल्की कंपकंपी रहेगी. फिलहाल राज्य के ज्यादातर शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: प्रधानाध्यापक ही छात्राओं के साथ करता था छेड़छाड़, ग्रमीणों ने जमकर किया हंगामा
मानसून की होगी अब विदाई
आपको बता दें कि तीन से चार दिनों में राज्य के सभी हिस्सों से मानसून की विदाई की संभावना है, इस दौरान बादलों की आवाजाही और तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इसको लेकर मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि, अगले 10-15 दिन मौसम का संक्रमण काल है. इस दौरान ठंड की स्थिति तैयार रहेगी. पटना में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जबकि शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. वहीं, पटना के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी, राजधानी का अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार के कई जिलों में उसम अब भी बरकरार
वहीं, बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल गया है, दिन में उमस और धूप से लोगों को परेशानी हो रही है. आगे भी मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. बता दें कि मानसून की सक्रियता लगातार कम होती जा रही है और बारिश की संभावना अब नजर नहीं आ रही है. इस बीच, जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
इसके साथ ही आपको बता दें कि, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि अगले चार दिनों की पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की उम्मीद है. वहीं इस अवधि में अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में दिखने लगे सर्दी के संकेत
- मौसम विभाग ने दी चेतावनी
- जल्द बिहार में पड़ने लगेगी ठंड
Source : News State Bihar Jharkhand