Bihar Weather Update Today: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आधे सितंबर तक बिहार में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. आसमान में बादल तो दिख रहे हैं, लेकिन पूर्वानुमान में बारिश का कोई जिक्र नहीं है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दक्षिण बिहार के 19 जिलों का तापमान और बढ़ेगा और दो दिनों में तापमान 36 डिग्री के आसपास या उससे भी ऊपर पहुंच सकता है. वहीं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कल यानी 02 सितंबर से तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिसमें नवादा, लखीसराय, गया, बेगूसराय, पटना,शेखपुरा, जहानाबाद और नालंदा में 03 से 04 सितंबर तक अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसी तरह भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में भी 02 सितंबर को पारा 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक: मनोज झा का बयान-'हर पार्टी अपने ही नेता को...'
इसके साथ ही दक्षिण मध्य बिहार में स्थित राजधानी पटना में इस बार शुरू से ही अच्छी बारिश नहीं हुई, इस महीने भी पटना समेत दक्षिण बिहार के सभी जिलों का हाल ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि, विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सितंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में बिहार में ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद है, लेकिन अगर बारिश होती भी है, तो यह सामान्य से कम होगी.
मौसम विभाग पूर्वानुमान
आपको बता दें कि सितंबर में बिहार कठिन मौसमी दौर से गुजरेगा और भादों में भी मानसून कमजोर रह सकता है. दरअसल, आईएमडी ने सितंबर के पहले पखवाड़े में बहुत कम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान रिपोर्ट की मानें तो सितंबर के पहले दो सप्ताह में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. वहीं सितंबर के पहले सप्ताह में राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और राज्य के शेष हिस्सों में पारा गिर सकता है. 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसी तरह सितंबर के दूसरे सप्ताह में राज्य के उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों में पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. शेष हिस्सों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. वहीं, राज्य का न्यूनतम तापमान भी कमोबेश सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज
- अब भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार
- जाने अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
Source : News State Bihar Jharkhand