बगहा में NEWS STATE की खबर का बड़ा असर हुआ है. NEWS STATE ने गंडक नदी के किनारे 7 करोड़ की लागत से बने बांध के टूटने की खबर दिखाई थी. इस खबर पर डीएम ने संज्ञान लिया है. डीएम ने मौके पर पहुंचकर बांध का जायजा लिया है और बांध की मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि ठकराहा प्रखंड के हरख टोला मुसहरी के पास गंडक नदी के किनारे लगभग सात करोड़ से अधिक की लागत से किए गए बांध का काम ध्वस्त होने की खबर NEWS STATE पर चलने के बाद डीएम दिनेश राय ने संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर 700 मीटर में किए गए बांध का गहन निरीक्षण किया.
बांध टूटने की खबर का डीएम ने लिया संज्ञान
इस दौरान निरीक्षण के दौरान तकनीकी कमियों के कारण बांध ध्वस्त होने का खुलासा हुआ. इसके अलावा कई बिंदुओं पर डीएम ने खामियां पाई. इस दौरान मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियंता लालबहादुर प्रसाद और मुख्य अभियंता अशोक रंजन को ध्वस्त हुए बांध का जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया. वहीं, लापरवाही की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. आपको बता दें कि गंडक नदी के कटाव से हरख टोला मुसहरी और मिश्रा टोला गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. पिछले साल बाढ़ के समय में लगभग 6 परिवारों का घर नदी में समा गया था.
डीएम ने मौके पर पहुंचकर बांध का लिया जायजा
कटाव को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है. डीएम ने बताया की पूर्व में भी कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण किया गया था. कटाव रोधी कार्य डैमेज होने की सूचना मिली थी. अधिकारियों और अभियंताओं की टीम के साथ मौके का जायजा लिया गया है. धारा परिवर्तन होने के कारण कुछ जगहों पर कटाव होने की संभावना है. वहां मरम्मत कराया जा रहा है. उन्होंने कैंप लगा कर कार्य कराने का अभियंताओं को निर्देश दिया.
HIGHLIGHTS
- NEWS STATE ने दिखाई थी बांध टूटने की खबर
- गंडक नदी के किनारे 7 करोड़ की लागत से बना था बांध
- बांध टूटने की खबर का डीएम ने लिया संज्ञान
- डीएम ने मौके पर पहुंचकर बांध का लिया जायजा
Source : News State Bihar Jharkhand