मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक मुख्य सचिवालय में चल रही थी. इस बैठक में कुल 9 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें उद्योग विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, श्रम संसाधन विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग शामिल हैं. इस विभागों से जुड़े 9 प्रस्तावों पर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी स्वीकृति दे दी है. प्रवासी मजदूरों पर बिहार सरकार ने विशेष ध्यान दिया है. इसके साथ ही बिहार संग्रहलय को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है.
इन विभागों के प्रस्ताव पर लगी मुहर
नीतीश कैबिनेट में श्रम संसाधन विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. वहीं, प्रवासी मजदूरों की मौत पर मिलने वाली राशि को भी दोगुना कर दिया गया है. बिहार संग्रहलय को पुराने म्यूजियम से जोड़ने के लिए 500 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई है. वहीं, राज्य में काम कर रही जीविका अब सेल्फ हेल्प ग्रुप का भी जिम्मा संभालेगी. जीविका और शहरी विकास मंत्रालय से MOU कराने को लेकर भी फैसला लिया गया है.
HIGHLIGHTS
- नीतीश कैबिनेट की बैठक हो गई खत्म
- कुल 9 महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर
- बिहार संग्रहलय को लेकर लिया गया बड़ा फैसला
Source : News State Bihar Jharkhand