अरवल जिले के कलेर प्रखंड के आगानूर गांव में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. बुधवार को आपसी विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने मां को जलाने के लिए उसके शरीर पर केरोसिन तेल डाल दिया और उसे जलाने की कोशिश की. गनीमत रही कि केरोसिन तेल डालने के बाद महिला के दूसरे पुत्र ने बीच बचाव किया और ग्रामीणों की मदद से महिला को सुरक्षित घर से बाहर निकाल कर उसे नहलाया गया. बीच-बचाव करने आए महिला के दूसरे पुत्र 40 नारद चंद्रवंशी पिता सीताराम चंद्रवंशी को उसके भाई मनोज चंद्रवंशी ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इधर मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आई नारद चंद्रवंशी की पत्नी अनीता देवी और मां शकुंतला देवी के साथ भी मारपीट की गई, जिससे तीनों घायल हो गए.
तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज किया जा रहा है. इस मामले में पीड़ित शकुंतला देवी ने बताया कि मेरे बड़े पुत्र मनोज चंद्रवंशी और पोता मनीष चंद्रवंशी आपसी विवाद में मुझे जलाने की कोशिश की और शरीर पर केरोसिन तेल डाला. बीच बचाव में आए छोटे पुत्र के साथ मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस मामले में अब तक कलेर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
Source : News State Bihar Jharkhand