बिहार में गर्मी व लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई. एक आधिकारिक आंकड़े से इस बात की जानकारी मिली है. हालांकि, अनौपचारिक रूप से कहा जा रहा है कि राज्य में भीषण गर्मी के कारण 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार सुबह 11 बजे तक गर्मी व लू के चलते 101 मौतें दर्ज की गईं हैं. औरंगाबाद में 48, गया में 39 और नवादा में 14 लोगों की मौत हुई है.
पटना, बेगूसराय, अरवल, जमुई, भोजपुर, बक्सर, रोहतास जिलों में भी मौतें हुईं हैं, यहां पिछले सप्ताह से तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है.
गया, बेगूसराय, दरभंगा, गोपालगंज, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों में धारा 144 के तहत अत्यधिक मौसम की स्थिति के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: hamari sansad sammelan: राम मंदिर अयोध्या में बनेगा और बीजेपी ही बनवाएगी भव्य मंदिरः तेजस्वी
राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने यहां मीडिया से कहा कि 15 जून को अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे के बीच लू के कारण एक दिन में सबसे अधिक मौतें हुईं थीं। सरकार इस बारे में जांच कराएगी कि इसकी क्या वजह थी.
एक अधिकारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को पिछले सप्ताह लू में अचानक वृद्धि के कारणों का पता लगाने का निर्देश दिया है.'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ितों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
और पढ़ें: दरवेश यादव की हत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 25 जून को होगी सुनवाई
नीतीश कुमार ने गुरुवार को गया के राजकीय अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया, यहां गर्मी-लू से प्रभावित दर्जनों रोगियों का इलाज किया जा रहा है.
अस्पताल के अधीक्षक विजय कृष्ण ने कहा कि वर्तमान में 206 मरीजों का इलाज चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई
- औरंगाबाद में 48, गया में 39 और नवादा में 14 लोगों की मौत हुई
- मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को दिए निर्देश