Advertisment

बिहार में चुनावी वादों में बेरोजगारों को रोजगार का 'झुनझुना'

Bihar Assembly Elections 2020 के जरिए राज्य की सत्ता तक पहुंचने के लिए कोई भी राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
nitish Kumar Tajaswi Yadav

बढ़ृ-चढ़ कर वादे कर रहे हैं नीतीश कुमार औऱ तेजस्वी यादव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार (Bihar) में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के जरिए राज्य की सत्ता तक पहुंचने के लिए कोई भी राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. सभी दल मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. इसी क्रम में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (JDU) के मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चुनावी वादों की झोली लेकर लोगों के सामने पहुंच गए, वहीं मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) भी वादों को पूरी पोटली खोल दी. दोनों के चुनावी वादों से साफ है कि दोनों पार्टियों की नजर बेरोजगार युवाओं को आकर्षित करने की है. उल्लेखनीय है कि दोनों दल 15-15 साल बिहार की सत्ता पर काबिज रह चुके हैं.

यह  भी पढ़ेंः NDA में सीटें तय, 104 पर JDU तो 100 पर लड़ेगी BJP

नीतीश कुमार का सात निश्चय पार्ट-2
चुनावी की तारीखों की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से वादों की बौछार कर दी. मुख्यमंत्री ने जहां सत्ता में लौटने के बाद सात निश्चय पार्ट-2 के तहत काम करने का वादा किया, वहीं 'युवा शक्ति बिहार की प्रगति' के तहत युवाओं को नौकरी मिल सके इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित करने का वादा किया. उन्होंने कौशल विकास योजना पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने और प्रत्येक जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाने के साथ ही स्किल एवं उद्यमिता के लिए एक नया विभाग भी बनाने का वादा किया. मुख्यमंत्री ने युवाओं को रिझाने के लिए उद्यमिता के लिए इस बार हर किसी को मदद देने का आश्वासन दिया.

यह  भी पढ़ेंः कोरोना के डर से गर्भवती को 3 अस्पतालों ने लौटाया, जुड़वा बच्चों की मौत

तेजस्वी देंगे 10 लाख लोगों को रोजगार
इधर, नीतीश के वादों की लंबी फेहरिस्त के बाद राजद के नेता भी पीछे नहीं रहे. तेजस्वी भी रविवार को पत्रकारों के सामने आए और सत्ता में आने के बाद दो महीने के अंदर ही 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर इस चुनाव में बड़ा दांव चल दिया. तेजस्वी ने सरकारी विभागों में आंकड़ों के जरिए रिक्त पदों का हवाला देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का फैसला किया जाएगा.

यह  भी पढ़ेंः कृषि कानून पर बवाल, दिल्ली में राजपथ पर कांग्रेस ने फूंका ट्रैक्टर 

सत्ता में रहते हुए कितना काम किया बना यक्ष प्रश्न
दीगर बात है कि दोनों पार्टियों के नेता के वादों को लेकर विरोधी प्रश्न खड़ा कर रहे हैं. एक-दूसरे पर सत्ता में रहने पर काम क्यों नहीं करने को लेकर प्रश्न पूछ रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषक अजय कुमार कहते हैं कि राजनीतिक दलों का चुनाव से पहले घोषणाएं और वादा करना कोई नई बात नहीं है. यह प्रारंभ से होता आया है. उन्होंने कहा, 'कोरोना काल में कई प्रवासी मजदूर वापस लौट आए हैं, विपक्ष पिछले कुछ महीने से बेरोजगारी को मुद्दा बनाने में जुटा है. ऐसे में सत्ता पक्ष के पास भी रोजगार का वादा करना मजबूरी है.' उन्होंने कहा कि दोनों दल 15-15 साल सत्ता में रह चुके हैं, अगर इस मामले को लेकर ईमानदारी से प्रयास किया जाता तो स्थिति बदली रहती. उन्होंने हालांकि सवालिया लहजे में कहा कि चुनावी घोषणाएं और वादे कितने पूरे होते हैं, ये सभी जानते हैं.

Nitish Kumar नीतीश कुमार Tejaswi Yadav लालू प्रसाद यादव बिहार Employment Bihar Assembly Elections 2020 बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Vidhan Sabha Election 2020 Laly Prasad Yadav
Advertisment
Advertisment