बिहार के पूर्णिया मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र ओली टोला में एक महिला की बेरहमी से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के विषय में मृतका मदीना खातून की पुत्री ने बताया कि विकाश नाम के शख्स के साथ मदीना के बीच पुराना संबंध था. विकाश ब्याज पर पैसा लगाने का काम करता है और पैसे की लेनदेन को लेकर ही उसने मेरी मां की हत्या कर दी. विकाश अपने ही घर में मदीना खातून की हत्या कर शव को छिपाने के लिए फोरवीलर को यूज करना चाह रहा था लेकिन उसकी गाड़ी पंचर थी और शव को घर के कुछ दूरी पर सड़क किनारे ही फेंक दिया. मृतका मदीना खातून के पति ने बताया कि हत्या करके शव को छिपाने में यूज किया गया फोरवीलर में खून के छींटे लगे हुए हैं. गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल ऐसा ही लग रहा है कि विकाश ने ही मदीना की हत्या गाला दबाकर और पत्थर से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई.
वहीं स्थानीय प्रतिनिधि ने बताया कि मदीना खातून की हत्या का राज पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. विकाश और मदीना के बीच घनिष्ट संबंध था, उसके बावजूद भी विकाश ने क्यों हत्या की, पुलिस यह खंगालने में लगी हुई है. हत्या की सूचना मिलते ही मधुबनी टीओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी विकाश घर से फरार हो गया है, पुलिस परिजन से पूछताछ कर रही है. डीएसपी सरोज भारती ने बताया कि आरोपी विकाश द्वारा मदीना खातून की हत्या का मामला सामने आया है, पुलिस जांच कर रही है.
Source : News State Bihar Jharkhand