Bihar Crime: बिहार के नवादा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक तरफ बिहार में अपराध चरम पर है तो वहीं दूसरी तरफ बालू माफियाओं के हौसले एक बार फिर बुलंद हो गए हैं. बता दें कि बिहार में बालू माफियाओं ने दिनदहाड़े खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया है. बालू माफियाओं के इस हमले में खनन विभाग के दो इंस्पेक्टर और एक सैप जवान बुरी तरह घायल हो गये हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है.
इसके साथ ही नवादा के कादिरगंज थाना क्षेत्र के बेरमी गांव में बालू माफियाओं का यह हमला हुआ है. फिलहाल बालू माफियाओं के हमले में घायल खनन विभाग के दो इंस्पेक्टर और एक सैप जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर जब्त करने के दौरान बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इन बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया है. वहीं खनन विभाग की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. फिलहाल सभी घायलों को नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद
- खनन विभाग की टीम पर किया हमला
- घटना के बाद इलाके में हड़कंप
Source : News State Bihar Jharkhand