Advertisment

Darbhanga: ओडिशा रेल हादसे में उजड़ी नवविवाहिता की मांग की सिंदूर, 1 महीने पहले रचाई थी शादी

शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसा में जिनके ऊपर खुदा की रहमत रही, वे सकुशल अपने घर लौट आए. कुछ ऐसे भी लोग रहे, जिनकी हंसती खेलती जिंदगी चंद मिनटों में उजड़ गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Odisha Train Accident

ओडिशा रेल हादसे में उजड़ी नवविवाहिता की मांग की सिंदूर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसा में जिनके ऊपर खुदा की रहमत रही, वे सकुशल अपने घर लौट आए. कुछ ऐसे भी लोग रहे, जिनकी हंसती खेलती जिंदगी चंद मिनटों में उजड़ गई. उसी घटना की शिकार हुई दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के मनियारी गांव की रूपा कुमारी, जिसकी शादी का एक महीना भी पूरा नहीं हुआ कि इस रेल हादसे ने उनकी मांग की सिंदूर छीन ली. वहीं, मौत की खबर से अखिलेश कुमार यादव के घर पर कोहराम मचा हुआ है. दरअसल, बहादुरपुर प्रखंड के मनियारी गांव निवासी नरेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार यादव की 7 मई 2023 को रूपा के साथ शादी हुई थी.

यह भी पढ़ें- Bhagalpur Bridge Collapse: 1700 करोड़ का पुल 17 महीने ना टिक पाया, गंगा में समाया

एक महीने पहले हुई थी शादी

शादी के कुछ दिन बाद रूपा के पति अखिलेश ने अपनी पत्नी व परिवार के सदस्यों से कहा कि अब वे अपने रोजी रोटी के लिए चेन्नई जाएगा. जिसके बाद परिवार के रजामंदी के बाद अखिलेश और गांव के ही बौवे साहेब सहनी 1 जुलाई को चेन्नई के लिए घर से निकला, लेकिन रास्ते मे ही दोनों हादसे का शिकार हो गया और दोनों की मौत हो गई. इन दोनों की पहचान जेब में उपलब्ध आधार कार्ड के आधार पर किया गया.

शादी के बाद कमाई के लिए निकला परदेस

वहीं, मृतक अखिलेश यादव की पत्नी रूपा देवी ने अपने नसीब को कोसते हुए कहा कि उनकी शादी 7 मई 2023 को हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद मेरे पति बोले कि अब वह कमाने के लिए बाहर जाएंगे. वे शादी से पहले चेन्नई में जूस बेचने का काम करते थे और वे चेन्नई के लिए 1 जून को गांव के बौवे साहेब सहनी के साथ चेन्नई के लिए यहां से निकले थे. वहीं, मौत की सूचना के बाद दोनों मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर शव को लाने की तैयारी में है. 

ओडिशा रेल हादसे में गई जान

मनियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जनक पासवान ने कहा कि ओडिशा में जो रेल हादसा हुआ है. उसमें हमारे पंचायत के अखिलेश कुमार यादव और बौवे साहेब सहनी हादसे का शिकार बन गया है. इस घटना की जानकारी हम लोगों को फ़ोन के माध्यम से प्राप्त हुआ है, लेकिन वहां का प्रशासन लापरवाही कर रहा है. शव को लाने के लिए जो परिजन वहां पहुंचे हैं, उन्हें शव को सौंप नहीं रहे हैं. हम लोग सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द दोनों शव को सौंप दें ताकि उनका अंतिम संस्कार रीती रिवाज के साथ किया जा सके. 

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

अखिलेश कुमार यादव के दो भाई और एक बहन है, जिनमें यह सबसे बड़ा था. अखिलेश की शादी अभी एक महीने पहले ही हुई थी. वह चेन्नई में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने का काम करता था. वहीं, बौवे साहेब सहनी के तीन भाई और तीन बहन हैं. वह अपने सभी भाई-बहनों में सबसे छोटा था. बौआ के दो भाई भी चेन्नई में साथ रहकर मजदूरी का काम करते हैं. वहीं, मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्य मृतकों की पहचान के लिए ओडिशा रवाना हो चुके हैं.

बिहार के अब तक 13 लोगों की मौत की खबर

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अबतक 13 लोगों के नाम सामने आए हैं. जिसमे बिरौल अनुमंडल के नारायणपुर गांव के 9 लोग और बेनीपुर अनुमंडल के उफरदाहा गांव के चार युवक शामिल है. वहीं, इस रेल हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें बहादुरपुर प्रखंड के मनियारी गांव के अखिलेश यादव कुमार, बौवे साहेब सहनी व दरभंगा शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अललपट्टी मुहल्ला के विनोद यादव की मौत की खबर है. वहीं, मौत की खबर के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • ओडिशा रेल हादसे में उजड़ी नवविवाहिता की जिंदगी
  • एक महीने पहले हुई थी शादी
  • परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

Source : News State Bihar Jharkhand

odisha-train-accident bihar local news Darbhanga news Darbhanga crime bihar News bihar Latest news 2023 Odisha train collision
Advertisment
Advertisment
Advertisment