पूर्णिया जिले में कांग्रेस की रैली में हिस्सा ले कर लौट रहे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. लोग आमेर में कांग्रेस के उम्मीदवार अब्दुल जलील मस्तान की एक रैली से लौट रहे थे जब गुरुवार की शाम लगभग 7.30 बजे चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया.
मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद अबुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहम्मद दिलफराज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. गंभीर चोटों से जूझ रहे 21 व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं.
Source : News Nation Bureau