महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस को तीन मंत्री पद मिलने जा रहें हैं. इसका खुलासा खुद बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने किया था. साथ ही ये भी कहा था कि पार्टी के लिए ये सम्मानजनक बात है. वहीं, दूसरी तरफ नीतीश मंत्रिमंडल में उम्मीद से काफी कम मंत्री पद मिलने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जमकर विरोध किया साथ ही अपशब्द का भी इस्तिमाल किया. भक्त चरण दास के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जमकर गाली गलौज की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि कांग्रेस के नेता पार्टी को नुकसान पहुंचाने पर तुले हुए हैं. हम किसी प्रभारी को नहीं मानते हैं, पार्टी का कोई नेता है तो वो सिर्फ राहुल गांधी हैं. उनका कहना था कि कांग्रेस को उसका वाजिब हक मिलना चाहिए. संख्या बल के हिसाब से कैबिनेट में पांच मंत्री पद कांग्रेस को मिलना चाहिए.
जिस तरह जीतनराम मांझी की पार्टी हम को चार विधायकों पर एक मंत्री पद मिल रहा है. उसी तरह कांग्रेस के चार विधायकों पर एक मंत्री पद मिलना चाहिए, इस हिसाब से देखा जाए तो पांच मंत्री पद कांग्रेस का अधिकार है. अपनी मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सदाकत आश्रम पहुंचे और बिहार प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने मर्यादा को दरकिनार करते हुए भक्त चरण दास समेत बिहार कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं को जमकर अपशब्द कहे.
काग्रेस प्रभारी के तीन सीट पर रजामंदी जताने के बाद से कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि अगर कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस को सम्मानजनक मंत्री पद नहीं मिलता है तो आने वाले समय में कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है.
Source : News Nation Bureau