Advertisment

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी ने कहा- निष्पक्षता से की जाए जांच, नहीं तो...

केंद्र सरकार के द्वारा एंटी पेपर लीक कानून बनाई गई है. जिस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी शासित राज में पेपर लीक होते रहता है. पेपर लीक मामले में निष्पक्षता से जांच हो.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
tejashwi yadav

नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी ने कहा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में पिछले कुछ सालों में पेपर लीक के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. राज्य स्तर पर हो या केंद्रीय स्तर पर कई परीक्षाओं में धांधली व लीक के मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में नीट पेपर लीक को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश देखा गया. नीट परीक्षा आयोजित करवाने वाली संस्था NTA पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच पेपर लीक विरोधी कानून की अधिसूचना जारी कर दी गई है. केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई इस नई कानून के तहत पेपर लीक करने वाले को 10 साल की सजा और 1 करोड़ रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. पेपर लीक के मास्टरमाइंड का तार बिहार से जुड़ा हुआ पाया गया और इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एंटी पेपर लीक लॉ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि 'अभी देखना पड़ेगा कि उस लॉ के अंदर क्या है? लेकिन आप देखिएगा जहां भी बीजेपी शासित राज है, वहां पेपर लीक होते रहा है.'

यह भी पढ़ें- BSEB Sakshamta Pariksha Phase 2: सक्षमता परीक्षा को किया गया स्थगित, जानें पूरा अपडेट

बीजेपी शासित राज है, वहां पेपर लीक होते रहा- तेजस्वी

आगे बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि 'हम लोग के सत्ता से हटने के बाद शिक्षा विभाग में जो शिक्षकों के तीसरे चरण की भर्ती होनी थी, उसे पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया. पेपर लीक करने वाला अभी तक घूम रहा है और बाहर ही बाहर बेल मिल गया, लेकिन इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इन लोगों का सबसे अहम मुखिया जो है संजीव मुखिया. अब हमने जांच एजेंसियों से अपील की है कि संजीव मुखिया की जांच करें. सरकार से अपील करते हैं कि इसकी जांच कराए. जो भी लोग पेपर लीक में पकड़े गए हैं, उनका मुखिया वही लोग हैं. हम लोगों के पास सारे सबूत हैं कि इसमें कौन लोग है और किन नेताओं का नाम शामिल है. इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए, नहीं तो हम लोगों को सबकुछ सार्वजनिक करना पड़ेगा. इससे बेहतर है कि जांच एजेंसी इसकी निष्पक्षता से जांच करें क्योंकि बाद में यह सब चीज छिपने वाला नहीं है  जिसने बेईमानी की है और युवा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है . उसको हम लोग नहीं छोड़ने वाले हैं. हम लोग पर्दाफाश करेंगे. भले ही सरकार में जो लोग बैठे हो उनकी मंशा है कि मामले को इधर-उधर कर दिया जाए. ध्यान भटका दिया जाए, लेकिन जो पेपर लीक करने वाला है, वह बचेगा नहीं. '

'पहले ये लोग पेपर लीक हुआ, मान ही नहीं रहे थे'

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि 'दूसरी ओर आप लोग भी पूछ रहे हैं कि भारत सरकार एंटी लॉ बिल ला रही है. पहले तो वह लोग मान ही नहीं रहे थे कि पेपर लीक हुआ है. उनके लिए कौन सा लॉ लाया जाए, यह बताना पड़ेगा ना. धर्मेंद्र प्रधान जी वरिष्ठ नेता हैं, भाजपा के बहुत ही अनुभवी नेता हैं. वह मानते ही नहीं थे कि पेपर लीक हुआ है. उनके लिए भी लॉ लाया जाए. बिहार में लगातार पुल गिर रहे हैं. लगातार पेपर लीक हो रहा है. लगातार ट्रेन हादसा हो रहा है. एक बात बता दो कि किस पर कार्रवाई की गई है? कौन पकड़ा जा रहा है? ये लोग घूम फिर कर आकर इसको डायवर्ट करने के लिए तेजस्वी और लालू जी को गाली देते हैं. हम लोग ही पुल गिरवाते हैं. हम लोग ही ट्रेन हादसा करवाते हैं. सब चीज हम लोग करते हैं और यह लोग दूध के धुले हुए हैं .' 

15 अगस्त के बाद हमलोग आंदोलन करेंगे- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा पर कहा कि '15 अगस्त के बाद हमलोग कार्यक्रम बनाकर जनता के बीच आएंगे. जब से सरकार गई है. हम लोगों ने विधानसभा में भाषण दिया कि नीतीश कुमार ने हमें वनवास नहीं जनता के बीच में भेजा है, तब से लगातार हमने यात्राएं की हैं. लगातार रोड से पूरे बिहार की यात्राएं की हैं. हम लोगों ने चुनाव में 250 से ज्यादा रैलियां की है और जनता के बीच रहे हैं. अब फिर से 15 अगस्त के बाद लगातार जनता के बीच मिलेंगे. अभी जो बहाली निकलने वाली है. अब आरक्षण खत्म हो गया है और जो लोग आरक्षण का लाभ लेने वाले थे, अब लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. 15 अगस्त के बाद हम लोग आंदोलन करेंगे.'

HIGHLIGHTS

  • पेपर लीक पर बने एंटी लॉ पर तेजस्वी का बयान
  • कहा- बीजेपी शासित राज में पेपर लीक होते रहता है
  • पहले ये लोग पेपर लीक की बात मान ही नहीं रहे थे

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav NEET Tejashwi Yadav News NTA paper leak law tejashwi yadav on Anti Paper Leak Law Public Examination Act 2024 Anti Paper Leak Law provisions
Advertisment
Advertisment
Advertisment