कैमूर जिले के मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में पूजा करने आए श्रद्धालु पुजारी और सफाई कर्मी भिड़ गए. जहां जमकर दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चले. दोनों पक्षों से लगभग 8 लोग घायल हुए हैं, जिसके मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया है. वायारल वीडियो में श्रद्धालु और सफाई कर्मी डंडा लेकर एक दूसरे को मारते हुए देखे जा रहे हैं. वहीं, मंदिर परिसर के कर्मी द्वारा एक महिला को बाल पकड़कर खींचते और डंडा मारते भी देखा जा रहा है. घायलों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ केंद्र भगवानपुर ले जाया गया. चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया. दोनों पक्षों की तरफ से थाने को आवेदन दे दिया गया है, जहां पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाइ मे जुटी हुई है.
मंदिर परिसर में महिला के साथ दुर्व्यवहार
घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे की बताई जा रही. श्रद्धालु खाती चढ़ाने आए थे. फिर थोड़ी देर में मंदिर परिसर में भीड़ हो गई और महिला से मंदिर परिसर के एक कर्मी द्वारा बदसलूकी किया गया. इसके बाद श्रद्धालु भड़क उठे और विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने लाठी ठंडे से मारपीट शुरू कर दिया. भभुआ डीएसपी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कल दोपहर 1:00 बजे कुछ श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
श्रद्धालु, पुजारी और सफाई कर्मी के बीच मारपीट
होली के बाद अचानक से भीड़ बढ़ गई थी, जिसमें मंदिर के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि रसीद काटने को लेकर विवाद हुआ. मैं भी वहां जांच करने पहुंचा था. श्रद्धालु धक्का-मुक्की कर के अंदर घुस रहे थे, जहां मंदिर परिसर के लोगों ने रोकना चाहा तो दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई. दोनों तरफ से आवेदन मिला है, जांच की जा रही है. आगे कार्रवाई की जाएगी. मंदिर परिसर के सफाई कर्मचारी द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिस कारण भीड़ उग्र हो गई.
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अपने तरीके से वह लोग हाथापाई करने लगे. फिर मंदिर के पुजारी और सफाई कर्मियों ने श्रद्धालुओं पर डंडे चलाए. इसमें दोनों पक्ष से लगभग 8 लोग घायल हुए, मंदिर के तीन-चार लोग और श्रद्धालुओं में 4 से 5 लोग हैं घायल हुए हैं. दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो पुजारी लोग हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में हंगामा
- मंदिर परिसर में महिला के साथ दुर्व्यवहार
- श्रद्धालु, पुजारी और सफाई कर्मी के बीच मारपीट
Source : News State Bihar Jharkhand