नए साल के साथ खबर सामने आई कि 3 जनवरी को इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं के बीच वर्चुअल मीटिंग होने वाली है. जिस पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि अभी सब लोगों से बात हुई है और अब सब लोगों से बात होने के बाद ही तारीख तय की जाएगी. फिलहाल मीटिंग कब होगी और कैसे होगी, यह क्लियर नहीं है. वहीं सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई थी कि इंडिया गठबंधन बिहार के सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के लिए तैयार हो गए हैं. इस बीच इंडिया गठबंधन की बैठक के टलने की खबर आई है. अब देखना होगा कि यह बैठक कब होगी और क्या नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाएगा या नहीं.
सीएम नीतीश बन सकते हैं इंडिया के संयोजक!
आपको बता दें कि 19 दिसंबर, 2023 को दिल्ली में हुए इंडिया महागठबंधन की मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की बात सामने आई थी. वहीं, इस फैसले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सहमति भी जताई थी. जिसके बाद से जदयू कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही थी. इस बीच 28 और 29 दिसंबर को दिल्ली में जदयू की दो दिवसीय बैठक हुई, जिसमें ललन सिंह का जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा लिया गया और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पद की कमान अपने हाथ में थाम लिया.
ललन सिंह का इस्तीफा
साथ ही जदयू के वरिष्ट नेता अशोक चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह के इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा था कि आगामी चुनाव में ललन सिंह भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं और ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बने रहकर चुनाव लड़ना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. जिसकी वजह से उन्होंने इस्तीफे की पेशकश पार्टी के सामने की थी, जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया.
वहीं, भाजपा ने ललन सिंह के इस्तीफे पर निशाना साधते हुए कहा था कि ललन सिंह के राजद से बढ़ती नजदीकियों की वजह से सीएम ने उनका इस्तीफा ले लिया. आपको बता दें कि फिलहाल इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक होने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा.
HIGHLIGHTS
- इंडिया गठबंधन की बैठक टली
- नीतीश कुमार के संयोजक बनने की चर्चा!
- तेजस्वी यादव ने बैठक पर दी प्रतिक्रिया
Source : News State Bihar Jharkhand