19 अप्रैल से 1 जून तक चले मतदान के बाद आखिरकार लोकसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही घंटे में आ जाएंगे. देशभर में 46 दिनों तक सात चरणों में मतदान कराया गया, जिसमें कुल 543 सीटों पर वोट डाले गए. अब तक के नतीजों में एनडीए को 292 तो वहीं इंडिया एलायंस को 232 सीट मिलता दिखाई दे रहा है. इन सबके बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया एलायंस ने उप प्रधानमंत्री बनने का ऑफर दिया है. वहीं, कुछ देर पहले ही यह जानकारी सामने आई थी कि कांग्रेस के सीनियर लीडर्स सीधे नीतीश कुमार के संपर्क में है.
सहयोगी पार्टियों को लुभाने की कवायद हुई शुरू
चुनावी नतीजे जैसे-जैसे स्पष्ट होते दिख रहे हैं, वैसे-वैसे एनडीए और इंडिया एलायंस सहयोगी पार्टियों को लुभाना शुरू कर चुकी है. सूत्रों का यह भी दावा है कि मंगलवार की शाम चुनावी नतीजों की घोषणा के साथ ही बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है.
बिहार में किसको मिली कितनी सीट
बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें है, जिस पर सात चरणों में मतदान किया गया. मौजूदा नतीजों की मानें तो बिहार में बीजेपी को 12, जेडीयू को 14, आरजेडी को 4, कांग्रेस को 2 और अन्य को 8 सीटें मिलती दिख रही है.
HIGHLIGHTS
- इंडिया एलायंस का नया राजनीति दांव
- नीतीश कुमार को दिया उप मुख्यमंत्री बनने का ऑफर
- कांग्रेस नेता के संपर्क में नीतीश कुमार
Source(News State Bihar Jharkhand)