गर्मी के मौसम में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है. दरअसल रेलवे मुख्यालय ने समस्तीपुर स्टेशन से गुजरात की राजधानी अहमदाबाद तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. बता दें कि ये ट्रेन 9 मई से शुरू होकर 27 जून तक चलेगी. इस ट्रेन के संचालन से समस्तीपुर से अहमदाबाद जाने वाले रेल यात्रियों को भी राहत मिलेगी. इसके साथ ही रेलवे के मुख्य सूचना अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि, ''गाड़ी सं. 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर समर स्पेशल 09 मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 16:35 बजे खुलकर बुधवार को 20:05 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. 21:28 बजे बक्सर, 22:30 बजे आरा, 23:15 बजे दानापुर, 23:35 बजे पाटलिपुत्र और गुरूवार को 00:25 बजे हाजीपुर, 01:25 बजे मुजफ्फरपुर रुकते हुए तड़के 03:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.''
यह भी पढ़ें: 10 मई से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, यात्रा में 1 घंटे की होगी बचत; चेक करें रूट और टाइमिंग
आपको बता दें कि वापसी में गाड़ी न. 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल 11 से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर से 05:00 बजे खुलकर 06:00 बजे मुजफ्फरपुर, 07:00 बजे हाजीपुर, 07:55 बजे पाटलिपुत्र, 08:25 बजे दानापुर, 09:00 बजे आरा, 09:45 बजे बक्सर और 11:20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए शुक्रवार को 22:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. साथ ही इस विशेष ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 4, तृतीय वातानुकूलित वर्ग के 12, शयनयान श्रेणी के 2 और सामान्य श्रेणी के 2 डिब्बे होंगे.
ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन हुआ शुरू
आपको बता दें कि मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन को लेकर रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया है. अहमदाबाद की ओर जाने वाले यात्री इसके लिए रेलवे के टिकट काउंटरों पर और ऑनलाइन भी टिकट बुक करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के लोगों को आज फिर सताएगी गर्मी, 30 जिलों में पारा चढ़ा
HIGHLIGHTS
- यात्रियों के लिए रेलवे का एक और तोहफा
- गर्मी के चलते 11 मई से समस्तीपुर अहमदाबाद के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
- जानें समर स्पेशल ट्रेन की पूरी जानकारी
Source : News State Bihar Jharkhand