Advertisment

भारत-नेपाल सीमा पर अब पर भी नहीं मार पाएगा परिंदा, SSB के जवान ऐसे करेंगे सुरक्षा

बता दें कि भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण कोसी नदी होकर गांजा, शराब, चरस, अफीम सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री तस्करी कर लोग भारतीय सीमा में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
भारत-नेपाल सीमा पर अब पर भी नहीं मार पाएगा परिंदा, SSB के जवान ऐसे करेंगे सुरक्षा

अब भारत-नेपाल सीमा पर परिंदा भी नहीं मार पाएगा 'पर'

Advertisment

बिहार के सुपौल में अब भारत-नेपाल की खुली सीमा का लाभ तस्करों और अपराधियों को नहीं मिल पाएगा. कोसी नदी में भी एसएसबी जवान मोटरबोट से सरहद पर हर गतिविधि पर निगरानी रखेंगे. बता दें कि भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण कोसी नदी होकर गांजा, शराब, चरस, अफीम सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री तस्करी कर लोग भारतीय सीमा में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं. खुली सीमा होने की वजह से आपराधिक तत्वों को भी रात के अंधेरे में मौका मिल जा रहा था.

यह भी पढ़ें- बिहार: अपहरणकर्ताओं को चकमा दे वापस अपने घर लौटा 5वीं का छात्र, जानें यहां सब

लेकिन अब कोसी नदी के रास्ते तस्करी, संदिग्ध लोगों और आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी. इसे लेकर एसएसबी पटना के आईजी संजय कुमार ने सुपौल के नेपाल सीमावर्ती कोसी नदी किनारे पूर्वी तटबंध पर नरपतपट्टी बॉर्डर आउट पोस्ट का उद्घाटन गुरुवार को किया. नरपतपट्टी बॉर्डर आउट पोस्ट के जवानों को 5 मोटरबोट भी उपलब्ध कराए गए है. 

Source : बिष्णु गुप्ता

Koshi River indo nepal Border SSB Jawan
Advertisment
Advertisment
Advertisment