बच्चे मन के सच्चे होते हैं. उनके अंदर कोई खोट नहीं होती. सीतामढ़ी जिले के थाने में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां एक मासूम अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है जिसे सुन सभी हैरान हो जाते हैं. बच्चा रोते रोते अपनी बात बताता है और कहता है कि मां मुझे खाना नहीं देती और मांगने पर मारती है. वो बार - बार बस यही दुहरा रहा था कि मां उसे खाना नहीं देती जिसके बाद थाने में उसे खाना खिलाया गया .
पूरा मामला सीतामढ़ी शहर के चंद्रिका मार्केट गली की है. बच्चे का नाम शिवम कुमार है जो कि चंद्रिका मार्केट गली का रहने वाला है. अचानक रोते - रोते वो अपनी फरियाद लेकर थाने में आ गया. पहले तो शिकायत सुनकर पुलिस कर्मी हैरान हो गए फिर कुछ देर बाद बच्चे को थाने में बैठा कर उसे चुप कराया गया. बच्चे की शिकायत थी कि उसकी मां खाना नहीं देती है और मांगने पर मारती है. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे खाना मंगा कर खिलाया और बच्चे को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.
हलांकि बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अच्छे घर से और किसी कारण से मां ने घर में खाना नहीं बनाया जिससे नाराज़ हो कर वो पुलिस थाने आ गया और बड़ी ही मासूमियत से उसने अपनी समस्या बताई और पुलिस से मदद की गुहार लगाई. लेकिन ये सोचने वाली बात है कि क्या बच्चा सच बोल रहा है या ये उसकी मासूमियत थी क्योंकि अगर ये बात सच हुई तो पुलिस को इस मामले में एक्शन लेना होगा. फिलहाल पुलिस बच्चे को समझा कर घर वापस भेज दिया है.
Source : News Nation Bureau