Advertisment

बिहार का अपमान ! मनोज झा की मांग, पीयूष गोयल मांगे माफी, जानिए-क्या है मामला?

आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ को संबोधित पत्र लिखा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
manoj jha

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एक टिप्पणी पर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल, उन्होंने कहा था कि इनका (मनोज झा) का बस चले तो पूरे देश को बिहार बना दें. अब मनोज झा ने उनकी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की है. आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ को संबोधित पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से मनोज झा ने कहा है कि सभापति केंद्री मंत्री पीयूष गोयव रो माफी मांगने का निर्देश दें क्योंकि उन्होंने पूरे बिहार का अपमान किया है. मनोज झा का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री गोयल ने टिप्पणी की है कि, 'इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दे'. मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री के बयान को पूरे बिहार के लोगों का अपमान बताया है और इसके लिए उनसे माफी मांगने की मांग की है.

publive-image

मनोज झा ने राज्यसभा से सभापति जगदीप धनखड़ को संबोधित पत्र में लिखा है कि किसी को विश्वास नहीं होगा कि उच्च सदन के नेता जैसा व्यक्ति देश के महान राज्यों में से एक बिहार के बारे में ऐसी राय रखता है. उनका इस तरह का बयान बिहार के प्रति केंद्र के अपमानजनक दृष्टिकोण का व्यक्त करता है. पत्र में मनोज झा ने आगे लिखा है कि बिहार के लिए लंबे समय से जारी पूर्वाग्रह व उपेक्षा को खत्म करने के हेतु राष्ट्रीय सहानुभूति और चिंता की आवश्यकता है, न कि इस तरह की असंवदेनशीलता की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान पूरी तरह अनुचित है.

ये भी पढ़ें-शराब की वजह से बीजेपी शासित राज्यों में होती हैं ज्यादा मौतें: CM नीतीश

पत्र के माध्यम से मनोज झा ने ये भी आरोप लगाया है  केंद्र सरकारों ने हर समय बिहार की उपेक्षा की और बिहार के लोगों को दोयम दर्जे का नागरिक माना गया है. मनोज झा ने उपराष्ट्रपति  धनखड़ से इस बात का भी आग्रह किया है कि वे गोयल के बयान को सदन के रिकॉर्ड से भी निकालने का आदेश जारी करें और उन्हें माफी मांगने को कहें. साथ ही ऐसे कदम उठाने की भी अपील की है कि किसी अन्य राज्य के लिए केंद्र सरकार ऐसी बातें न कहे.

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर सियासत
  • RJD सांसद मनोज झा ने बताया बिहार का अपमान

Source : Shailendra Kumar Shukla

Manoj Jha bihar-latest-news-in-hindi RJD MP Manoj Jha Bihar political news Union Minister Piyush Goyal Jagdeep Dhankar
Advertisment
Advertisment
Advertisment