बिहार के दरभंगा में 30 जुलाई 2023 तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला प्रशासन द्वारा लिया गया है. ऐसा फैसला प्रशासन द्वारा इसलिए लिया गया है ताकि साम्प्रदायिक माहौल खराब ना हो. 30 जुलाई 2023 तक सभी प्रकार की इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. इस दौरान कोई भी सोशल साइट नहीं चलेगी. जारी किए गए निर्देश के मुताबिक, दरभंगा जिला में 27 जुलाई शाम 4 बजे से 30 जुलाई शाम 4 बजे तक के लिए इंटरनेट से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं बंद रहेगी. इस दौरान सभी तरह के सोशल साइट भी बंद रहेंगे.
बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम दरभंगा में असामाजिक तत्वों के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई जिसके कारण ये फैसला प्रशासन को लेना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक, दरभंगा में समाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के मद्देनजर गृह विभाग द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत जिले में इंटरनेट फैसिलिटी को बैन करने का निर्णय लिया गया है. दरभंगा में एक के बाद एक दो घटनाएं होती हैं जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का पूरा अंदेशा है. हम आपको बताते हैं कि दरभंगा में बीते दो दिनों में कौन-कौन सी घटनाएं ऐसी हुई हैं जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का अंदेशा है.
पहली घटना
दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के शिबधारा स्थित बाजार समिति चौक पर मोहर्रम में झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया है. देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया. एक पक्ष, दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया, जिसे देख दूसरे पक्ष के लोग पथराव करने लगे. पत्थरबाजी में आधे दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी को चोट आई. पत्थरबाजी की घटना में सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. मामले की सूचना मिलते नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भाड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. मामले की गंभीरता को देखते जिलाधिकारी राजीव रौशन तथा एसएसपी अवकाश कुमार खुद घटना स्थल पर पहुंचे.
एवं कई पुलिस के वाहनों को उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया इस घटना के संदर्भ में कांड अंकित कर दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बिहार पुलिस आम जनमानस की सुरक्षा एवं शांति बहाली हेतु एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/5fxo1qYF54
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) July 26, 2023
क्या कहा एसएसपी ने?
मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि शिबधारा में मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ है. सूचना मिलने पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ सहित निकटतम सभी थाना को घटनास्थल पर भेजा गया था. वही उन्होंने कहा कि नगर पुलिस अधीक्षक मौके पर शांति समिति के लोगो के साथ बैठक कर ही रहे थे कि कुछ असामाजिक तत्वों के लोग बैठक को भंग कर उपद्र करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्षो के तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. लेकिन अभी तक चोटिल होने या किसी के सामानों के नुकसान होने की कोई खबर नही है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: कटिहार मामले में ऊर्जा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा - बदमाशी करेंगे तो गोली चलेगी ही
दूसरी घटना
दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पूर्वी पंचायत की धरमपुर गांव में श्मशान की भूमि को लेकर बीते रविवार दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इतना ही नहीं इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. मामला धरमपुर गांव स्थित छिरयारी तेलिया पोखर श्मशान की भूमि पर शव जलाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ी है. दोनों पक्ष उस हिस्से की जमीन को अपना बता रहे थे. मामले की जानकारी मिलने पर कमतौल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र रविदास, थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी अपन हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास कर ही रहे थे कि पंचायत के मुखिया की बुलेट बाईक उपद्रवियों द्वारा जला दी गई और जमकर तोड़फोड़ की गई. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के साथ भी झड़प कई गई और श्मशान के डोम के साथ भी मारपीट की गई. आरोप तो ये भी है कि शव को भी उपद्रवियों द्वारा मारा पीटा गया. पुलिस ने 8 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर हालात पर काबू पाया.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी राजीव रौशन, एसएसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी सागर कुमार झा, सदर एसडीओ चंद्रमा अत्री समेत तमाम पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला.
शव जलाने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को धरमपुर निवासी श्रीकांत पासवान की मौत हो गई थी. परिजन तथा आसपास के लोग शव का अंतिम संस्कार करने श्मशान पहुंचे और शव दाह करने के लिए गड्ढा खोद लिया गया. तभी दूसरे पक्ष के लोग जमीन को रैयती बताकर वहां शव जलाने का विरोध करने लगे. मामले की जानकारी पुलिस और जनप्रतिनिधियों तक पहुंची लेकिन बात नहीं बनी.
DM-SSM के पहुंचने पर हुआ अंतिम संस्कार
डीएम और एसएसपी जब मौके पर पहुंचे तब उपद्रवियों को भगाकर शव का अंतिम संस्कार कराया गया. उपद्रवियों से निबटने के क्रम में जमादार सुरेश कुमार सिंह, सिपाही राजीव रंजन समेत कई लोग घायल हुए. सुरेश और राजीव का अभी भी इलाज चल रहा है जबकि अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
HIGHLIGHTS
- दरभंगा जिले में इंटरनेट सेवा पर लगाई गई रोक
- प्रशासन ने लगाई इंटरनेट सेवा पर रोक
- सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर लगी रोक
- 30 जुलाई तक प्रशासन ने लगाई रोक
- साम्प्रदायिक माहौल खराब ना हो इसलिए लगाई गई है पाबंदी
Source : News State Bihar Jharkhand