IPL 2023: पटना के ईशान IPL सीजन 2016 में मुंबई इंडियस के लिए खेलते हुए 2000 रन पूरा कर चुके हैं. जैसे ही एलिमिनेटर मुकाबले में ईशान ने LSG के खिलाफ 10वां रन पूरा किया, वैसे ही किशन इस क्लब में शामिल हो गए. मुंबई के विकेट कीपर बल्लेबाज इस सीजन में कई मौके पर अहम पारी खेल कर मुंबई को एक फिर चैंपियन बनने की राह में ला खड़ा किया है. हम आपको बता रहे हैं कि इस ओपनर बल्लेबाज से पहले MI के लिए 2000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज कौन -कौन हैं.
छठे बल्लेबाज हैं ईशान किशन
ईशान किशन से पहले मुंबई के पांच बल्लेबाज 2000 रन पूरा कर चुके हैं. अगर बात करें क्रिकेट के भगवान और मुंबई के पूर्व कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर की तो उन्होंने 2,334 के साथ कई मौके पर ऑलराउंडर खेल दिखा कर मुंबई को चैंपियन बनाने वाले कैरबियाई दिग्गज कीरोन पोलार्ड (3,412) के साथ विस्फोटक सूर्यकुमार यादव (2,547) रन के अब CSk को अपनी सेवा दे रहें स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 2018 में मुंबई इंडियंस छोड़ने से पहले इस टीम के लिए 2,416 रन बना चुके थे. वहीं, मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 5 हजार से ज्यादा रन इस टीम के लिए बनाए हैं.
400 से ज्यादा रन बना चुके हैं किशन
सीजन 15 के सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके किशन पिछले सीजन में भी चार सौ ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी थी और अंक तालिका में भी सबसे निचले क्रम पर टीम मौजूद थी. इस बार ईशान के साथ ग्रीन, सुर्यकुमार यादव, डेविड, तिलक वर्मा, जैसे खिलाड़ियों की बदौलत रोहित की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. अभी तक किशन 15 इंनिग में 3 हॉफ सेंचुरी की बदौलत 454 रन बना चुके हैं.
स्क्रिप्ट - पिन्टू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- ईशान ने पूरा किया MI के लिए 2000 रन
- 2000 रन बनाने वाले मुंबई के छठे बल्लेबाज बने किशन
- इस सीजन 454 रन बना चुके हैं किशन
Source : News State Bihar Jharkhand