Advertisment

IPS Kamya Mishra: महज 22 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSC, बेहद खूबसूरत हैं 'लेडी सिंघम'

IPS Kamya Mishra: बिहार की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है. एक बार फिर से काम्या चर्चा में बनी हुई हैं. आईपीएस काम्या मिश्रा को लेडी सिंघम के नाम से भी बिहार में जाना जाता है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
काम्या मिश्रा
Advertisment

IPS Kamya Mishra: बिहार की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. लेडी सिंघम के नाम से बिहार में मशहूर आईपीएस अधिकारी ने इस्तीफा सौंप दिया है. यह इस्तीफा आईपीएस ने निजी वजहों से दिया है. यह पहली बार नहीं है, जब काम्या मिश्रा की चर्चा हो रही है. इससे पहले भी वह कई बार खबरों में बनी रही हैं. महज 22 साल की उम्र में काम्या ने यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पहली बार में ही देश के कठिन परीक्षाओं में शामिल यूपीएससी का एग्जाम क्रैक कर लिया था. काम्या ने महज पांच सालों में ही नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी मर्डर केस की जांच की जिम्मेदारी भी काम्या मिश्रा को सौंपी गई थी. इस समय भी काम्या काफी चर्चा में आई थी. 

काम्या मिश्रा

22 साल की उम्र में क्रैक किया यूपीएससी

आपको बता दें कि काम्या मुख्य रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं. काम्या बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी. 12वीं में भी उन्होंने टॉप किया था. जिसके बाद कॉलेज के लिए काम्या दिल्ली यूनिवर्सिटी आ गईं. डीयू के प्रतिष्ठित कॉलेज लेडी श्रीराम से काम्या ने ग्रेजुएशन पूरा किया. कॉलेज के दौरान ही काम्या ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और 2019 में उन्होंने 172वीं रैंक हासिल की. यूपीएससी निकालने के बाद काम्या की पहली पोस्टिंग हिमाचल कैडर में हुई. जिसके बाद उन्होंने अपना ट्रांसफर बिहार कैडर में करवा लिया. काम्या ने IPS अवधेश सरोज से शादी रचाई. अवधेश बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं. 

यह भी पढ़ें- शेख हसीना को लगा एक और झटका, ब्रिटेन के बाद अमेरिका ने भी किया शरण देने से इनकार, आखिर भारत में कब तक रहेंगी?

काम्या मिश्रा

खूबसूरत IPS अधिकारी में गिनी जाती हैं काम्या

आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद काम्या ने एक मीडिया एजेंसी को बताया कि उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला लिया है. उनके लिए भी यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन नौकरी की वजह से परिवार को समय नहीं दे पा रही थी. इसलिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. काम्या एक तरफ लेडी सिंघम के नाम से मशहूर है तो दूसरी तरफ देश की खूबसूरत आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट में भी शामिल हैं. 

Bihar News hindi news IPS Kamya Mishra resigned IPS Kamya Mishra unknown facts
Advertisment
Advertisment
Advertisment