Advertisment

नवनियुक्त शिक्षकों के स्कूल आवंटन में गड़बड़ी, केके पाठक ने 4 घंटे में मांगा जवाब

नवनियुक्त शिक्षकों के स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक हरकत में आ गए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
kk pathak

केके पाठक ने 4 घंटे में मांगा जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नवनियुक्त शिक्षकों के स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक हरकत में आ गए हैं. केके पाठक ने सख्त तेवर अपनाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से चार घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है. अगर स्पष्टीकरण नहीं देते हैं, तो उपलब्ध तथ्यों के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने समस्तीपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना नरेंद्र कुमार सिंह, सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, सिवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है.

यह भी पढ़ें- Politics: बीजेपी ने खेला यादव कार्ड, लालू की उड़ेगी नींद?

केके पाठक ने पूछा है कि मुख्यालय स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि जिले में विद्यालय आवंटन में शिक्षकों का युक्ति संगत एकीकरण नहीं किया गया है. मुख्यालय के स्तर पर शिक्षकों के पदस्थापन के अंतिम चरण में किए गए सत्यापन के क्रम में भी वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई. जिस कारण एक ही विद्यालय में आवश्यकता से अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो गया है. यह गंभीर लापरवाही है और आदेश का उल्लंघन है. ऐसे में आप सभी को निवेश दिया जाता है कि इन आरोपों के संबंध में 4 घंटे में अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों ना आपके खिलाफ निधन की सजा दी जाए. यदि 4 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं मिलता है, तो उपलब्ध तथ्यों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.

publive-image

जारी किया निर्देश-
पत्रांक 614 ../शि०
16/11/23 बिहार सरकार, शिक्षा विभाग
प्रेषक,
सुबोध कुमार चौधरी, निदेशक (प्रशासन) - सह - अपर सचिव
सेवा में,
श्री मदन राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर
श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, समस्तीपुर श्री कौशल किशोर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण
श्री दिलीप कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, सारण श्री मिथिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान
श्री अवधेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, सिवान
विषय :-
पटना-1, दिनांक-
विद्यालय आवंटन में शिक्षकों का युक्तिसंगत एकीकरण नहीं किये जाने एवं मुख्यालय के स्तर पर शिक्षकों के पदस्थापन के अन्तिम चरण में किये गये सत्यापन के क्रम में भी वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं किये जाने के कारण एक ही विद्यालय में अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो जाने की स्थिति में स्पष्टीकरण समर्पित करने के संबंध में।
महाशय,
निदेशानुसार उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में कहना है कि मुख्यालय के स्तर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि आपके जिला में विद्यालय आवंटन में शिक्षकों का युक्तिसंगत एकीकरण नहीं किये जाने एवं मुख्यालय के स्तर पर शिक्षकों के पदस्थापन के अन्तिम चरण में किये गये सत्यापन के क्रम में भी वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं किये जाने के कारण एक ही विद्यालय में अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो गया है, जो गंभीर लापरवाही एवं आदेशोल्लंघन का द्योतक है।
आप सभी को निदेश दिया जाता है कि उक्त आरोप के संबंध में 04 घंटे में आप अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करें कि क्यों नहीं आपके विरूद्ध निन्दन की सजा दी जाय। यदि 04 घंटे में आपका स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, तो उपलब्ध तथ्यों के आधार निर्णय लिया जायेगा।
विश्वासभाजन,
(सुबोध कुमार चौधरी)
निदेशक (प्रशासन) - सह - अपर सचिव

HIGHLIGHTS

  • नवनियुक्त शिक्षकों के स्कूल आवंटन में गड़बड़ी
  • केके पाठक ने अपनाया सख्त तेवर
  • 4 घंटे के अंदर अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

Source : News State Bihar Jharkhand

KK Pathak bihar latest news bihar local news bihar news update KK Pathak in Action
Advertisment
Advertisment
Advertisment