Advertisment

क्या बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों से खतरा महसूस कर रही है?, जानिए-क्या है आम जनता का मिजाज

न्यूज स्टेट बिहार झारखंड द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर एक पोल कराया गया. पोल में लोगों ने जमकर वोटिंग की और नतीजा ये निकला कि 81% लोगों का मानना है कि बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों से डर गई है, जबकि 19% लोग ने BJP के पक्ष में दिखे.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Khatra

81 फीसदी लोगों का कहना है कि बीजेपी खतरा महसूस कर रही है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर थे. वैसे तो उन्होंने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा लेकिन संबोधन के दौरान ही उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जिसपर बखेड़ा खड़ा हो उठा है. दरअसल, उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों पर हमला बोला और उन्हें परिवारवादी पार्टियां करार दी. उन्होंने कहा कि पहले तो ये क्षेत्रीय पार्टी बनते हैं और फिर परिवार की पार्टी बन जाते हैं. नड्डा ने कहा कि भारत का लोकतंत्र परिवारवाद को कभी भी प्रश्रय नहीं देगा, विचारधाराओं को प्रश्रय देगा, इसलिए परिवारवाद और क्षेत्रीय पार्टियों का अब समाप्त होना बहुत ही जरूरी है. न्यूज स्टेट बिहार झारखंड द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर एक पोल कराया गया. पोल में लोगों ने जमकर वोटिंग की और नतीजा ये निकला कि 81 फीसदी लोगों का मानना है कि बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों से डर गई है, जबकि 19 फीसदी लोगों का मानना था कि ऐसा नहीं है.

क्या कहा जेपी नड्डा ने?

आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं और उन्होंने आज कैलाशपति मिश्र के जन शताब्दी के मौके पर आयोजित समारोह में शिरकत की. उन्होंने कैलाशपति मिश्र को बिहार बीजेपी का 'भीष्म पितामह' बताया और विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी के 100वीं जन्म जयंती के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला. मैं अपनी ओर से, यहां मंच पर बैठे हुए तमाम नेताओं तथा बिहार के लाखों-लाख कार्यकर्ताओं की ओर से आदरणीय कैलाशपति मिश्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि कैलाशपति मिश्र जी पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेता थे. कैलाशपति मिश्र जी पार्टी के प्रथम पीढ़ी के भी नेता थें. उन्होंने अपना जीवन और अपना बाल्यकाल स्वाधीनता आंदोलन में लगाया. इसके साथ-साथ उनका संपर्क राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हुआ और 1945 में संघ प्रचारक के रूप में उन्होंने अपना जीवन समाज को समर्पित किया. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कैलाशपति मिश्र जी ने सारा जीवन लगा दिया था. आज हम जो यह विराट स्वरूप देख रहे हैं, उसके दधीचि के रूप में कैलाशपति मिश्र जी का हम देखते हैं.

ये भी पढ़ें-Chirag Paswan ने पिता को किया ऑस्ट्रेलिया से पिंडदान, RJD ने बोला हमला, कह डाली ये बड़ी बात

BJP के भीष्म पितामह थे कैलाशपति मिश्र : नड्डा

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि वे पार्टी के बिहार के भीष्म पितामह थे. वे विचारधारा के लिए लड़ते थे और विचारधारा के लिए ही समर्पित थे. उन्होंने आगे कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने समाज के अंतिम पीढ़ी तक योजनाओं के लाभ को पहुँचाने का नारा दिया था, जिसे आगे मोदी जी ने बढ़ाया है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास यदि किसी ने संभव किया, तो वो मोदी जी ने करके दिखाया.

पीएम मोदी का किया गुणगान

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों से सभी वर्गों को सशक्तिकरण के साथ समाज में खड़े करने के उद्देश्य को लेकर के मोदी जी जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कैलाशपति जी अपने आप में एक संस्था थे. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया. एक माला में पिरोने का काम किया. वे दलितों के लिए और सामाजिक न्याय के लिए हमेशा लड़ते रहे.

विपक्षियों पर बोला करारा हमला

पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए व विपक्षियों पर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम मोदी जी ने किया था. आखिर क्यों कांग्रेस सरकार, यूपीए, जिसमें लालू जी भी थे, इससे पहले ओबीसी समाज के साथ ऐसा नहीं किया? उन्होंने आगे कहा कि मैं यह बात गौरव के साथ कह सकता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने बिहार को हमेशा मुख्यधारा से जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि, नल से जल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं देने का काम किया. लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के आरक्षण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाने का काम किया. उन्होंने आगे कहा कि ओबीसी को संवैधानिक दर्जा देने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया. इस तरह मोदी सरकार ने किसान, महिला, युवा, दलित, पीड़ित, शोषित, आदिवासी सबको सम्मान देने का काम किया.

बिहार की नीतीश सरकार व I.N.D.I.A. पर बोला हमला

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बिहार की सरकार लूट, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में मस्त है. भाई को भाई से लड़ाने में मस्त है. अब ऐसी सरकारों को गुडबाय कहने का समय आ गया है और भारतीय जनता पार्टी को लाने का समय आ गया है. नड्डा ने आगे कहा कि I.N.D.I. Alliance तीन आधार पर खड़ा है- पहला- परिवारवाद, दूसरा- भ्रष्टाचार और तीसरा- तुष्टिकरण. जेपी नड्डा ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि  पहले ये क्षेत्रीय पार्टी बनते हैं और फिर परिवार की पार्टी बन जाते हैं. लेकिन भारत का प्रजातंत्र परिवारवाद को कभी भी प्रश्रय नहीं देगा, विचारधारा को प्रश्रय देगा, इसलिए परिवारवाद पार्टियों का समाप्त होना जरूरी है.

 
 

HIGHLIGHTS

  • 81 फीसदी लोगों का मानना है कि बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों से डर गई है
  • 19 फीसदी लोगों ने बीजेपी के पक्ष में की वोटिंग
  • जेपी नड्डा ने आज दिया है बयान, कहा-क्षेत्रीय पार्टियों का खात्मा जरूरी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News BJP JP Nadda
Advertisment
Advertisment
Advertisment