Advertisment

कहीं केंद्र सरकार की साज़िश का नतीजा तो नहीं है पुंछ हमला?: भाई वीरेंद्र

उन्होंने न्याय व्यवस्था में भी  केंद्र सरकार के द्वारा हस्तक्षेप किए जाने का आरोप लगाया.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
punchh

भाई वीरेंद्र, आरजेडी प्रवक्ता( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में कल हुए आतंकी हमले के बहाने केंद्र की सरकार पर हमला बोला है. खगड़िया में आज भाई वीरेंद्र ने कहा कि पूंछ में कल हुए आतंकी हमला, पुलवामा घटना से मिलता है. आशंका है कि केंद्र सरकार राजनीतिक लाभ के लिए  घटना की साजिश रची हो. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मामले पर जवाब दें. आखिर सेना पर हमला कैसे हुआ? भाई वीरेंद्र ने कहा कि आजकल गृह मंत्री बिहार का दौरा हफ़्ता में ही कर रहे हैं, जिससे बिहार का माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने न्याय व्यवस्था में भी  केंद्र सरकार के द्वारा हस्तक्षेप किए जाने का आरोप लगाया.

publive-image

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकवादी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि पांच आतंकवादियों ने गुरुवार को भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाकर इस हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए. इनमें तीन आतंकी विदेशी थे और दो स्वदेशी थी. G20 की बैठक से पहले इस आतंकी हमले का मकसद लोगों में खौफ पैदा करना था.  आतंकी हमले से भारतीय सेना के ट्रक में आग लग गई थी, सूचना पर पहुंचे सेना के उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. 

ये भी पढ़ें-'अतीक अहमद शहीद है...', गिरिराज बोले-'हिम्मत है तो UP में नारा लगाकर दिखाओ'

आपको बता दें कि इस साल G20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है. इसे लेकर लद्दाख में इसी महीने 26 से 28 अप्रैल और श्रीनगर में अगले महीने 22 से 24 मई को मीटिंग होने वाली है. इससे पहले आतंकवादी हमला करके ये मैसेज देना चाहते हैं कि कश्मीर में हालात ठीक नहीं है. इस मीटिंग को लेकर पहले ही पाकिस्तान आपत्ति जता चुका है, लेकिन भारत ने पाक का करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत का अभिन्न हिस्सा है जम्मू-कश्मीर और लेह...

HIGHLIGHTS

  • पुंछ आतंकी हमले को लेकर आरजेडी ने उठाए सवाल
  • कहा-क्या पुलवामा की तरह केंद्र की कोई साजिश तो नहीं है?
  • आतंकी हमले में 5 जवान हुए थे शहीद

Source : News State Bihar Jharkhand

Poonch Terrorist Attack Poonch Attack RJD MLA BHAI VIRENDRA RJD Leader Bhai Virendra terrorist attack in Poonch Bhai Virendra on Punchh Attack
Advertisment
Advertisment