Advertisment

WTC सीरीज से टेस्ट में डेब्यू करेंगे ईशान किशन, फैंस के लिए खुशखबरी

IPL 2023: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन WTC के फाइनल में खेलने के लिए तैयार है. उन्हें चोटिल केएल राहुल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ishan kishan

WTC सीरीज से टेस्ट में डेब्यू करेंगे ईशान किशन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

IPL 2023: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन WTC के फाइनल में खेलने के लिए तैयार है. उन्हें चोटिल केएल राहुल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में अब ये कयास लगाया जा रहा है कि ईशान को बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज बड़े मैचों से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और ये इस बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. आइए एक नजर डालते हैं किशन के अंतरराष्ट्रीय मैचों पर, जिसमें उन्होंने कमाल कर दिखाया. 

यह भी पढ़ें- एक बेटी ने पिता से बताया जान का खतरा, कहा - मुझे कुछ भी हुआ तो जिम्मेदरा मेरे पापा होंगे

2021 में किया था वनडे क्रिकेट में डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ वन डे क्रिकेट से इंटरनेशनल कैरियर का शुरुआत करने वाले ईशान किशन अभी तक 14 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 14 मैचों के 13 पारियों में एक बार नॉट आउट रहते हुए 106.03 की स्ट्राईक रेट से 510 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औसत 42.5 का रहा है. साथ ही उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 210 रनों की यादगार पारी भी खेली थी. जो उनका वनडे में सर्वोच्च स्कोर है. ईशान वनडे में एक शतक, एक दोहरा शतक के साथ तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके साथ 52 चौके साथ 21 छक्के भी लगाए हैं.

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में किया था डेब्यू

मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू करने वाले मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 27 इनिंग में 122.74 की औसत से 653 रन बनाए हैं. उनके 653 रनों मे 4 अर्धशतक शामिल रहा है. साथ उन्होंने इस फटाफट क्रिकेट में 71 चौके और 25 छ्क्के भी लगाए हैं. साथ ही उनका औसत 25.12 का रहा है. श्रीलंका के खिलाफ 89 रनों की लाजवाब पारी उनका उच्चतम स्कोर है.

टेस्ट में पदार्पण करने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे ईशान

साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ही ईशान किशन अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन अब किशन बड़े मैचों से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच खेलने को तैयार हैं.  इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बिहार-झारखंड की ओर से चौथे खिलाड़ी होंगे. किशन से पहले पूर्व क्रिकेटर कीर्ती झा आजाद, सबा करीम और कैप्टन कुल महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. 

स्क्रिप्ट- पिन्टू कुमार झा

HIGHLIGHTS

  • WTC सीरीज से टेस्ट में डेब्यू करेंगे ईशान किशन
  • 41 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं किशन
  • चोटिल केएल राहुल की स्थान पर टीम में हुए शामिल

Source : News State Bihar Jharkhand

Cricket News ipl-2023 Sports News Ishaan Kishan ishaan kishan news Ishaan Kishan debut in Test Test from WTC series 2023 ipl 2023 score board ipl 2023 score
Advertisment
Advertisment