बिहार के सीएम इन दिनों राज्य में 'समाधान यात्रा' के तहत भ्रमण पर हैं. यात्रा के क्रम में वो आज शिवहर में हैं. शिवहर में एक बार फिर से जातिगत जनगणना बिहार में कराने को लेकर सीएम नीतीश ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाई और कहा कि अगर पूरे देश में जातिगत जनगणना होता तो ज्यादा फायदेमंद होता. कल यानि 7 जनवरी 2023 से बिहार में जातिगत जनगणना की शुरुआत होने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना को लेकर कहा कि इस गणना के जरिए सरकार जाति के साथ साथ लोगों के आर्थिक स्थिति की भी जानकारी लेगी और भविष्य में उसके हिसाब से विकास का पैमाना निर्धारित करेगी. सीएम नीतीश ने कहा कि जातिगत जनगणना अगर पूरे देश में हो किया जाता तो समाज के हर वर्ग के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता.
बिहार में कल यानी 7 जनवरी से जातिगत जनगणना का काम शुरू हो जाएगा. बता दें कि केंद्र द्वारा जाति आदारित जनगणना कराए जाने से इन्कार के बाद बिहार की सरकार इसे अपने खर्च पर करा रही है. जाति आधारित जनगणना में सरकार के 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जातिगत जनगणना दो चरणों में होगी. पहले चरण में घरों की गिनती और दूसरे चरण में जातियों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें-जानिए कैसा रहेगा अगले दो दिन बिहार का मौसम, इन 19 जिलों के लिए बड़ा अलर्ट जारी
जातिगत जनगणना को लेकर सीएम ने शिवहर में कहा कि हर एक चीज की समीक्षा की गई है। लोगों को इसके लिए ट्रेंड किया गया है जो लोगों तक घर-घर पहुंचकर जानकारी इकट्ठा करेंगे. आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो जाति की जगह उपजाति बता देते हैं. ऐसी चीजों को देखना होगा. सीएम ने बताया कि कर्मचारियों को इस बात की विशेष ट्रेनिंग दी गई है कि जो भी लोग हैं उनकी आर्थिक स्थिति को ठीक तरीके से देखे ताकि सरकार लोगों की वास्तविक आर्थिक स्थिति जान सके.
यह भी पढ़ें : दो छोटे बच्चों को सड़क पर लेकर भीख मांगने को मजबूर पिता, बच्चों को छोड़कर भाग गई मां
सीएम नीतीश ने कहा कि गणना से सरकार के पास राज्य के हर नागरिक की वास्तविक जानकारी होगी. जातिगत जनगणना के आधार पर ही सरकार विकास की गति को रफ्तार देगी और ये भी देखेगी कि लोगों के लिए क्या-क्या करने की आवश्यकता है और क्या क्या किया जा सकता है. इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार पर भी सीएम नीतीश कुमार ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नहीं चाहती कि पूरे देश में जातिगत जनगणना हो. हम बिहार में जातिगत जनगणना करा रहे हैं और जो भी जानकारी सामने आएगी उसे केंद्र सरकार से भी साझा करेंगे. सीएम ने कहा कि अगर पूरे देश में जातिगतण जनगणना होती तो अच्छा रहता और समाज के हर तबके के उत्थान में सहायक होता.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश का जातिगत जनगणना पर बड़ा बयान
- पूरे देश में होती जातिगत जनगणना तो फायदेमंद होता
- 7 जनवरी 2023 से बिहार में शुरू होगी जातिगत जनगणना
Source : News State Bihar Jharkhand