बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र का पार्थिव शरीर आज पटना से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, झंझारपुर होते हुए उनके पैतृक गांव सुपौल के बलुआ ले जाया जाएगा. जहां करीब शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. मंगलवार की दोपहर मिश्र का पार्थिव शरीर नई दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. एयरपोर्ट से दोपहर सवा दो बजे डॉ. मिश्र का पार्थिव शरीर बिहार विधानमंडल लाया गया. साथ में पुत्र संजीव मिश्र, मनीष मिश्र, नीतीश मिश्र और कांग्रेस नेता किशोर कुमार झा तथा विद्यार्थी जी समेत अन्य परिजन भी थे. पहले विधानसभा और फिर विधान परिषद में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद डॉ. मिश्र का पार्थिव शरीर सदाकत आश्रम और फिर उनके आवास वीणा कुंज ले जाया गया.
यह भी पढ़ें- गिरिराज का नया नारा, 'जय कश्मीर, जय भारत, अबकी बार उस पार'
नीतीश कुमार ने जताया शोक
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से पूरे बिहार में शोक की लहर है. उनके निधन की खबर सुनकर कई नेता उनके आवास पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र के निधन पर गहरा शोक जताया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो