Advertisment

NDA और महागठबंधन के अलावा बिहार में दो और गठबंधन ने ठोके थे ताल, लेकिन...

एनडीए और महागठबंधन के अलावा बिहार में दो और गठबंधन चुनाव लड़ रहे थे. ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट  (JDSF)और प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA). लेकिन दोनों गठबंधन का जादू बिहार में नहीं चला. 

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Former MP Pappu Yadav

NDA और महागठबंधन के अलावा बिहार में दो और गठबंधन ने ठोके थे ताल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार चुनाव में एनडीए ने जीत दर्ज कर ली है. एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं महागठबंधन बहुमत से कुछ कदम पीछे रह गई है. एनडीए और महागठबंधन के अलावा बिहार में दो और गठबंधन चुनाव लड़ रहे थे. ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट  (JDSF)और प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA). लेकिन दोनों गठबंधन का जादू बिहार में नहीं चला. 

ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट  (JDSF)में  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP),बहुजन समाज पार्टी (BSP), ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), समाजवादी जनता दल लोकतांत्रिक (SJDD), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) शामिल हैं. इनमें से RLSP 99, बसपा, 78, AIMIM 20, SJDD 19, SBSP 2, JP(S) 5 सीटों पर चुनाव लड़े. लेकिन कुछ सीटों की जीत सिर्फ एआईएमआईएम और बीएसपी के हिस्से आई. 

इसे भी पढ़ें:अमित शाह ने नीतीश कुमार को किया कॉल, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश कर रहे हैं आगे की प्लानिंग

खबर लिखे जाने तक एआईएमआई ने 4 सीट पर जीत दर्ज की है. एक सीट पर आगे चल रही है.  वहीं, एक सीट पर बीएसपी ने जीत दर्ज की है. वजबकि बाकि पार्टियों ने अभी तक कोई खाता नहीं खोला है. 

और पढ़ें:जेडीयू ऑफिस में लग गए नीतीश के पोस्टर, लिखा- बिहार में नीतीशे कुमार बा

प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA) में जन अधिकार पार्टी (JAP), बहुजन मुक्ति पार्टी (BMP), सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI), आजाद समाज पार्टी (ASP) शामिल है.  इनमें से JAP-152 सीट पर चुनाव लड़ी थी. वहीं,  BMP-45 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. जबकि SDPI-12 और ASSP-4 सीटों पर चुनाव लड़ी. लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी भी पार्टी के हिस्से कोई सीट नहीं आई है.

Source : News Nation Bureau

Pappu Yadav AIMIM PDA bihar election result 2020 JDSF
Advertisment
Advertisment