जेडीयू और राष्ट्रीय लोक मोर्चा आमने-सामने, उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कसा तंज

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक दलों के बीच घमासान जारी है. शनिवार को जेडीयू ने एनडीए के ही घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा को पार्टी से अलग कर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ramesh kushwaha

जेडीयू और राष्ट्रीय लोक मोर्चा आमने-सामने( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक दलों के बीच घमासान जारी है. एनडीन ने बिहार में 40 लोकसभा सीटों को लेकर सीट बंटवारा कर दिया है तो दूसरी तरफ अब तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. वहीं, अब एनडीए के सहयोगी दल ही आमने-सामने आ चुके हैं. दरअसल, शनिवार को जेडीयू ने एनडीए के ही घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा को पार्टी से अलग कर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया. रमेश कुशवाहा अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ जेडीयू में शामिल हो गए. जानकारी के अनुसार, जेडीयू रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी को सिवान से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बना सकती है. रमेश कुशवाहा और विजयलक्ष्मी ने जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को राज्यसभा सांसद संजय झा, अशोक चौधरी और विजय चौधरी की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की. 

यह भी पढ़ें- JDU ने 16 लोकसभा सीट से इन नामों को किया फाइनल, CM आवास पर पहुंच रहे उम्मीदवार

रमेश कुशवाहा ने पत्नी के साथ थामा जेडीयू का हाथ

आपको बता दें कि 2015 से लेकर 2020 तक रमेश कुशवाहा जेडीयू के विधायक थे, लेकिन पिछले साल ही वे जेडीयू छोड़कर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में चले गए. कुशवाहा ने उन्हें अपनी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, लेकिन लोकसभा चुनाव से पदहले ही रमेश कुशवाहा ने पत्नी के साथ अपना पाला बदल लिया और जेडीयू में शामिल हो गए. वहीं, पाला बदलने के बाद रमेश कुशवाहा ने इस पर सफाई भी दी और कहा कि वे एनडीए में ही आए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का काम करेंगे. इस पर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि रमेश कुशवाहा ने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है. गठबंधन में आपसी तालमेल से ही लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाते हैं.

वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किसी अन्य पार्टी में शामिल हो जाने पर आक्रोशित मित्र कृपया हरिवंश राय बच्चन साहब की निम्नलिखित पंक्तियों का स्मरण करें --
"जो बीत गई सो बात गई
मधुवन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियां
मुरझाई कितनी वल्लरियां
जो मुरझाई फिर कहां खिलीं
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुवन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई "
वैसे जदयू के लोगों से आग्रह है कि कुछ और उम्मीदवार की जरूरत हो तो बताइएगा, प्लीज़.

HIGHLIGHTS

  • जेडीयू और राष्ट्रीय लोक मोर्चा आमने-सामने
  • रमेश कुशवाहा ने पत्नी के साथ थामा जेडीयू का हाथ
  • उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कसा तंज

Source : News State Bihar Jharkhand

Upendra Kushwaha bihar latest news Bihar Today News Patna News Vijay Lakshmi उपेंद्र कुशवाहा Ramesh Singh Kushwaha Siwan Lok Sabha Seat 2024 RLM JDU Bihar List रमेश सिंह कुशवाह विजय लक्ष्मी Siwan Lok Sabha seat
Advertisment
Advertisment
Advertisment