प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के बाद अब राजनीति और भी तेज हो गई है क्यों की सभी को उम्मीद थी की पीएम मोदी बिहार को बहुत कुछ दे के जाएंगे खास कर बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा तो जरूर मिलेगा. लगातार बिहार के तरफ से ये मांग की जा रही थी मगर अब तक ऐसा नहीं हो पाया. बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में पीएम शामिल होने आए थे, लेकिन बिना कोई घोषणा किए ही लौट गए, जिससे विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पार्टी में भी नाराज़गी देखने को मिल रही है.
लालू के लाल ने बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा दिए जाने की मांग की थी
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कल बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की मांग की थी, जिसके बाद अब एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने भी विपक्ष की इस मांग का समर्थन किया है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लंबे समय से उठाया जा रहा है, सरकार को इस मांग पर विचार करना चाहिए.
मंत्री श्रवण कुमार ने भी तेजस्वी का दिया साथ
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा सरकार की पुरानी मांग है. बिहार विधान मंडल से इसको लेकर प्रस्ताव भी पारित हो चुका है. उन्होंने कहा जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तभी से यह मांग केंद्र सरकार से की जा रही है. विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ते और विकास की गति और तेज होती. उन्होंने कहा कि केंद्र में चाहे जिसकी भी सरकार हो उसे बिहार की इस मांग पर अमल करना चाहिए.
कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे मिलना चाहिए भारतरत्न
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के समक्ष लोकनायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी, जिसका भी समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि यह मांग बहुत पहले से उठाई जाती रही है. कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे और गरीबों की भलाई के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया. ऐसे में उन्हें भारतरत्न जरूर मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें-67th BPSC Paper Leak मामले में होंगे बड़े खुलासे, डीएसपी रंजीत कुमार रजक गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau