नए संसद भवन का आज उद्घाटन कर दिया गया है. दूसरी तरफ इसे लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है. लगातार विरोध किया जा रहा है. जहां RJD ने एक विवादित ट्वीट किया है. नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दिया है. वहीं, अब JDU के तरफ से बड़ा बयान सामने आ रहा है. जेडीयू पार्टी के तरफ से कहा जा रहा है कि अगर इस बार का मानसून सत्र नए संसद भवन में हुआ तो पार्टी इसका बहिष्कार करेगी और कोई भी सांसद इस मानसून सत्र में नहीं जायेगा.
जेडीयू सांसद ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर सीएम नीतीश कुमार उन्हें ये निर्देश देते हैं कि नए संसद भवन में हमें नहीं जाना है. अगर इस बार का मानसून सत्र नए संसद भवन में हुआ तो इसका बहिष्कार करना है तो हम सभी उनका साथ देंगे और हमारी पार्टी का कोई भी सांसद नहीं जायेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अभी इस संसद भवन की जरूरत ही नहीं थी.
'केवल जनता के पैसों की है बर्बादी'
जेडीयू सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि नया संसद भवन एक बक्से के जैसा बनाया गया है. वो इस लायक है ही है की वहां हम जाये. उन्होंने सीधे तौर कहा कि हमलोग सभी इस बार के मानसून सत्र का बहिष्कार करेंगे. अभी इस भवन की कोई जरूरत थी ही नहीं ये बस केवल जनता के पैसों की बर्बादी है.
HIGHLIGHTS
- नए संसद भवन का आज कर दिया गया उद्घाटन
- कोई भी सांसद इस मानसून सत्र में नहीं जायेगा - कौशलेंद्र कुमार
- केवल जनता के पैसों की है बर्बादी - कौशलेंद्र कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand