बिहार में सत्ता बदलने के बाद से ही बीजेपी अब लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है. उन्हें धोखेबाज कह रही है . साथ ही जनता के साथ इसे धोखा बता रही है. ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जेडीयू और नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि शराबबंदी से अगर किसी को सबसे अधिक फायदा हुआ है तो वह नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू. उन्होंने कहा है कि बिहार से शराबबंदी कानून खत्म होते ही जेडीयू का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने जेडीयू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में शराबबंदी का सबसे अधिक फायदा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को हुई है. उन्होंने कहा है कि शराबबंदी के बाद बिहार सरकार को मिलने वाला सारा राजस्व शराब माफिया को जाता है. इस राजस्व का इस्तेमाल जेडीयू अपनी पार्टी को जिंदा रखने के लिए करती है. बिहार में अगर आज शराबबंदी कानून हट जाए तो कल जेडीयू खत्म हो जाएगी. शराबबंदी के बाद जेडीयू के चंदे के संग्रह में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है.
दरअसल, गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए JDU और नीतीश कुमार पर हमला बोला है. वहीं, उन्होंने आंकड़ों के जरिए इसको बताने की कोशिश की है. आंकड़ों के मुताबिक साल 2014-15 में चंदा के रूप में जेडीयू को महज 919 लाख रुपए मिले थे जबकि साल 2015-16 में 20346.37 लाख, साल 2016-17 में 359.3 लाख, साल 2017-18 में 1203.48 लाख, साल 2018-19 में 2357.76 लाख, साल 2029-20 में 2335.40 लाख और साल 2021-20 में 6531 लाख की सालाना आमदनी हुई है. बता दें कि पिछले दिनों जेडीयू ने चंदा हासिल करने में रिकॉर्ड कायम किया था. क्षेत्रीय दलों में जेडीयू चंदा संग्रह करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी.
Source : News Nation Bureau