राबड़ी देवी बोलीं- तीन तलाक बिल का विरोध करने के बाद भी BJP के साथ सत्ता में बनी हुई है JDU

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने गुरुवार को राज्य में सत्तारूढ़ जदयू के तीन तलाक बिल का विरोध करने के बावजूद भाजपा के साथ सत्ता में बने रहने पर आड़े हाथों लिया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
राबड़ी देवी बोलीं- तीन तलाक बिल का विरोध करने के बाद भी BJP के साथ सत्ता में बनी हुई है JDU

राबड़ी देवी (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने गुरुवार को राज्य में सत्तारूढ़ जदयू के तीन तलाक बिल का विरोध करने के बावजूद भाजपा के साथ सत्ता में बने रहने पर आड़े हाथों लिया. बिहार विधान परिषद परिसर में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबड़ी ने राज्य में भाजपा के साथ सत्तारूढ़ जदयू के तीन तलाक बिल का विरोध करने पर कहा कि जदयू के बारे में बात मत करें.

यह भी पढ़ेंः ट्रिपल तलाक बिल पर असदुद्दीन ओवैसी को रविशंकर प्रसाद ने ऐसे घेरा, की बोलती बंद

राबड़ी देवी ने कहा कि हम तीन तालक बिल के विरोधी हैं, और जदयू बिहार में भाजपा के साथ सत्ता में बनी हुई है और दिखावे के लिए इस बिल का विरोध कर रही है. वर्तमान लोकसभा में राजद का कोई सदस्य नहीं है और राज्यसभा में पांच सदस्य हैं, जिनमें राबड़ी देवी की सबसे बड़ी पुत्री मीसा भारती भी शामिल हैं.

राबड़ी ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पर सृजन घोटाले में संलिप्त होने तथा इस घोटाले सहित नीतीश कुमार सरकार के कार्यकाल में 36 घोटाला होने का आरोप लगाया और उनका नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की. सुशील ने राबडी की मांग पर कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ेंः तीन तलाक बिल राज्‍य सभा में पास होने से नहीं रोक पाएगा विपक्ष, अगर JDU व BJD ने दिया साथ

वहीं, तीन तलाक बिल के विरोध में टीएमसी (TMC), जेडीयू (JDU) समेत कई विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट किए. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राम और रहीम को अगर आप एक मानेंगे तो देश में कानून पारित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि आज आपको बिल पारित कराने के लिए पैगम्बर साहब का नाम लेना पड़ रहा है. हालांकि, विरोध के बाद भी लोकसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया है.

Narendra Modi Lok Sabha asaduddin-owaisi lok sabha news Triple Talaq Triple Talaq News Divorce in Islam Voting In Lok Sabha Rabri Devi comment in Triple Talaq Bill Triple Talaq Bill Passed in Lok Sabha 303 votes in favor 82 votes in opposition
Advertisment
Advertisment
Advertisment