जेडीयू नेता अजय आलोक बोले - 2020 में फिर से नीतीश, बाकी सब फिनिश

साल के अंत में बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई हैं. बिहार में राजनीतिक विरोधियों के बीच कई दिनों से पोस्टर वॉर चालू है. अब नेता ट्विटर पर भी एक दूसरे पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Ajay Alok

जेडीयू नेता अजय आलोक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

साल के अंत में बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई हैं. बिहार में राजनीतिक विरोधियों के बीच कई दिनों से पोस्टर वॉर चालू है. अब नेता ट्विटर पर भी एक दूसरे पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं. इसी बीच जेडीयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट किया कि 2020—NDA -220, फिर से नीतीश, बाकी सब फिनिश, यही होने वाला हैं.

उन्होंने ट्वीट किया एनडीए गठबंधन बिहार में मजबूत इसलिए हैं क्योंकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की केमिस्ट्री मैच करती हैं और इस केमिस्ट्री को जनता पसंद करती हैं. महाठगबंधन को अब लालू भी कोऑर्डिनेटर के रूप में स्वीकार नहीं हैं. ये निरामिष, बे पढ़े-लिखे जाहिल लोग बिहार चलाने की सोचते हैं 2020 में!

उन्होंने एक और ट्वीट किया कि अगर पार्टी का सदस्य या अधिकारी चुनाव के दौरान दूसरी पार्टी का काम करते हुए पाया जाता हैं तो निस्संदेह ये पार्टी विरोधी क़दम हैं और पार्टी उस पर कार्यवाही भी करेगी. इसमें कोई शक नहीं, हां सवाल आप तब उठा सकते हैं जब कोई कार्यवाही ना हो तब ज़रूर माना जाएगा की ये सब सहमति से हुआ.

Source : News Nation Bureau

RJD JDU Ajay Alok Nitish Kumar Twitter
Advertisment
Advertisment
Advertisment