Advertisment

JDU नेता की तेजस्वी यादव को नसीहत, सब्जी उगाने की दी सलाह

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा, ''जिसके पास पटना में 43 बीघा जमीन हो, उसे इससे क्या फर्क पड़ता है. आप सब्जी का उत्पादन कीजिए और गरीबों को दान में दीजिए. इसकी चुनौती जनता जानती है.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Neeraj Kumar Attack On Tejashwi Yadav

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Neeraj Kumar Attack On Tejashwi Yadav: इन दिनों बिहार में भारी बारिश और नेपाल से छोड़े जा रहे पानी के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है. इस समस्या पर विभिन्न राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. बिहार में जारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. नेपाल से छोड़े जा रहे पानी से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनती जा रही है. बाढ़ के कारण ग्रामीण और शहरी इलाकों में फसलें बर्बाद हो रही हैं और इसका सीधा असर सब्जियों के दामों पर पड़ रहा है. सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद हालात खराब, CM धामी ने दिए ये जरूरी निर्देश

नीरज कुमार की प्रतिक्रिया

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने इस स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बारिश और बाढ़ की स्थिति में सब्जियों के दामों का बढ़ना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा, ''जब बारिश हो रही है, बाढ़ जैसी स्थिति है, तो स्वभाविक है कि सब्जियों के दाम बढ़ेंगे.''

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा, ''जिसके पास पटना में 43 बीघा जमीन हो, उसे इससे क्या फर्क पड़ता है. आप सब्जी का उत्पादन कीजिए और गरीबों को दान में दीजिए. इसकी चुनौती जनता जानती है.''

तेजस्वी यादव का सरकार पर प्रहार

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महंगाई और बाढ़ की स्थिति पर सरकार को घेरते हुए कहा, ''यह किस बात की डबल इंजन की सरकार है? बिहार के लिए न कुछ हो रहा है और न ही कोई बात हो रही है. बिहार में जो भी है वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है.''

तेजस्वी यादव ने सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर सवाल उठाते हुए कहा, ''कोई भी सब्जी 45 रुपये से कम नहीं है. आलू, प्याज का भाव भी कितना अधिक है. कोई देखने वाला नहीं है.'' उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की भी मांग की और कहा कि इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है.

सब्जी उत्पादन की चुनौती

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को सब्जी उत्पादन की चुनौती दी और कहा कि उन्हें सब्जी उगाकर गरीबों को दान में देना चाहिए. यह टिप्पणी तेजस्वी यादव के महंगाई पर सवाल उठाने के बाद आई. नीरज कुमार ने कहा, ''आप सब्जी का उत्पादन कीजिए और गरीबों को दान में दीजिए. इसकी चुनौती जनता जानती है.''

महंगाई और बाढ़ की समस्या का समाधान

बिहार में बाढ़ और महंगाई की समस्या को देखते हुए सरकार को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. जल निकासी की उचित व्यवस्था, बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री की उपलब्धता और सब्जियों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए.

आम जनता को इस संकट से उबारने के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करना होगा. बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नेपाल के साथ समन्वय स्थापित करना भी आवश्यक है ताकि जल निकासी की समस्या का समाधान हो सके.

बिहार में बाढ़ और महंगाई की यह समस्या न केवल प्रशासनिक चुनौती है, बल्कि यह राजनीतिक नेतृत्व की परीक्षा भी है. जनता को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि इस संकट से जल्द से जल्द उबरा जा सके.

HIGHLIGHTS

  • JDU नेता का तेजस्वी यादव को  नसीहत
  • तेजस्वी यादव को सब्जी उगाने की दी सलाह
  • बाढ़ और सब्जियों के बढ़ते दाम हुआ सियासत 

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP hindi news CM Nitish Kumar RJD JDU Tejashwi yadav Big Breaking News Political News JDU MLC Neeraj Kumar JDU Leader Inflation jdu mlc neeraj kumar neeraj kumar attack on tejashwi yadav statement On inflation
Advertisment
Advertisment