अपनी ही सरकार के लिए कदम-कदम पर अपने बयानों से बिहार के पूर्व कृषि मंत्री व आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. सुधाकर सिंह के द्वारा लगातार सीएम नीतीश कुमार और सरकार पर तंज कसे जा रहे हैं. आलम ये हो गया है कि महागठबंधन सरकार और राज्य की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू सुधाकर सिंह को बराबर जवाब दे रही है. वहीं, अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि खरमास के बाद आरजेडी से सुधाकर सिंह को निकाल दिया जाएगा और लालू यादव व तेजस्वी यादव ही सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि बस खरमास तक इंतजार करें उसके बाद आरजेडी का शुभ काम होगा. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मीडियाकर्मियों को ब्रीफ करते हुए हुए कहा कि हमने सुधाकर सिंह के बयान को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी लेकिन आरजेडी खरमास में शुभ काम नहीं करना चाह रही है. खरमास खत्म होने के बाद सुधाकर सिंह को लेकर आरजेडी शुभ कार्य करेगी.
जब उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछा गया कि सुशील मोदी द्वारा कहा गया है कि लालू यादव के कहने पर सुधाकर सिंह बयान दे रहे हैं क्या इसे जेडीयू मानती है ? उमेश कुशवाहा ने सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि इससे पहले सुधाकर सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव ने आपत्ति जरूर जतायी थी लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई कब होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. अब जेडीयू द्वारा सुधाकर सिंह पर कार्रवाई का समय बता दिया गया है. हालांकि, आरजेडी की तरफ से सुधाकर सिंह पर कार्रवाई के बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
HIGHLIGHTS
- उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा
- सुधाकर सिंह को खरमास के बाद निकाल देगी RJD
- लालू यादव और तेजस्वी खुद करेंगे कार्रवाई
Source : News State Bihar Jharkhand