जदयू के एमएलसी राधाचरण शाह के 18 से भी अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. जिसको लेकर पार्टी पर कई सवाल उठे तो पार्टी ने इसे बीजेपी के इशारे पर हुई छापेमारी बताया लेकिन अब कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने जदयू के एमएलसी राधाचरण शाह के आरा सहित उनके ठिकानों पर हुई छापेमारी को लेकर कहा कि बीजेपी के इशारे पर ये छापेमारी हो रही है. लोगों को टारगेट करके परेशान करने के लिए वो कार्रवाई करते हैं.
2024 के चुनाव में जनता देगी BJP को जवाब
उन्होंने कहा कि वो केवल आरजेडी और जदयू को टारगेट करके परेशान कर रहे हैं. इससे हमारे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आने वाले 2024 के चुनाव में जनता इसका जवाब खुद दे देगी. श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा बीजेपी के इशारे पर ये सब कुछ होता रहेगा. वो चाहते नहीं हैं कि बिहार में शांति व्यवस्था बना रहे. टारगेट करके सुनियोजित तरीके से यह छापेमारी हो रही है. हम लोगों ने भी मान लिया हैं कि बीजेपी के दबाव में यह सब होता ही रहेगा. बीजेपी के लोग अगर कहते हैं कि कानून अपना काम करेगा तो वह लोग बचाव में उतरेंगे ही. उनकी सरकार अब बिहार में नहीं है तो आरजेडी और जदयू दोनों को तो टारगेट लोग करेंगे ही. उनके ऐसा करने से लेकिन कुछ भी असर नहीं पड़ने वाला है.
JDU MLC के ठिकानों पर हुई छापेमारी
JDU MLC राधा चरण साह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. आरा स्थित उनके घर पर ये छापेमारी हुई है. आयकर विभाग की टीम एमएलसी राधा चरण साह की चल और अचल संपत्ति की जांच कर रही है. इनकम टैक्स की इस छापेमारी से पूरे JDU पार्टी में हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग की टीम चार दिनों से उनके 18 आवासों व कार्यालयों में आय व संपत्ति से जुड़े कागजातों की छानबीन कर रही है. टीम को छापेमारी के दौरान 70 लाख नकद मिले हैं. वहीं, 125 करोड़ के ट्रांजेक्शन का भी खुलासा हुआ है.
125 करोड़ की पकड़ी गई टैक्स चोरी
जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह और उनके करीबियों के करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी में 125 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई. वहीं, राधा चरण साह के सहयोगी के ठिकानों से 35 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं. आयकर की टीम ने केवल बिहार ही नहीं बल्कि अलग अलग राज्यों में उनके कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी की है.
यह भी पढ़ें : JDU नेता को दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली, इलाज का दौरान हुई मौत
70 लाख नगद रुपये हुए बरामद
वहीं, बताया जा रहा है कि अब तक हुई छापेमारी में एमएलसी के आरा और पटना स्थित ठिकानों से करीब 70 लाख नगद रुपये के अलावा बड़ी संख्या में जरूरी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा बालू के कारोबार में कैश लेनदेन के प्रमाण मिले हैं. इसके साथ ही एमएलसी के ठिकानों से दर्जनों बैंक खातों में करोड़ों के लेनदेन और बड़ी संख्या में निवेश से जुड़े सबूत भी आयकर विभाग को मिले हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
दूसरी बार हुए थे MLC निर्वाचित
इनकम टैक्स की टीम ने बाबू बाजार, रमना मैदान और जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के होटल, आरा–पटना बाईपास रोड के स्थित रिसॉर्ट समेत कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. जिसके बाद पूरे छेत्र में हड़कंप मच गया है. IT की टीम सभी कागजातों को खंगालने के साथ उनके करीबियों से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बिहार और झारखंड की इनकम टैक्स इंटेलिजेंस विंग की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि, राधाचरण साह आरा-बक्सर त्रिस्तरीय पंचायत निकाय क्षेत्र से दूसरी बार MLC निर्वाचित हुए हैं.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी के इशारे पर हो रही है छापेमारी - सुरेंद्र राम
- टारगेट करके परेशान करने के लिए करते हैं कार्रवाई - सुरेंद्र राम
- हमारे गठबंधन पर नहीं पड़ेगा कोई असर - सुरेंद्र राम
Source : News State Bihar Jharkhand